Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी महासचिव राम माधव ने ट्विटर पर लिखा- आई लव पाकिस्तान!, मचा बवाल

बीजेपी महासचिव राम माधव ने ट्विटर पर लिखा- आई लव पाकिस्तान!, मचा बवाल

भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव के ट्विटर से आज I Love Pakistan का मेसेज ट्वीट किया गया. बाद में मालूम हुआ कि दरअसल ये काम हैकर्स का है जिन्होंने उनके ट्विटर अकॉउंट को हैक कर लिया था.

Advertisement
Ram madhav
  • February 6, 2018 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव के ट्विटर से I Love Pakistan ट्वीट किया गया. मालूम हुआ कि दरअसल ये काम हैकर्स का है जिन्होंने राम माधव के ट्विटर अकॉउंट को हैक कर लिया था. इस ट्वीट से पहले अकाउंट पर तुर्की भाषा में लिखे संदेश दिखाई दे रहे थे. हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया. बता दें कि अभिनेता अनुपम खेर के बाद ये लगातार दूसरा मामला है जब हैकर्स ने भाजपा नेताओं के अकाउंट हैक किए हैं. इसके अलावा राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता और अर्थशास्त्री कौशिक बसु के ट्विटर अकाउंट भी हैक किए गए थे. अकाउंट हैक किए जाने के बाद I Love Pakistan जैसे ट्वीट से माना जा रहा है कि ये पाकिस्तान की हरकत है. हालांकि अभी हैकर्स को ट्रैक नहीं किया जा सका है.

अनुपम खेर के अकाउंट पर भी I Love Pakistan का मेसेज लिखा गया थी. हालांकि बाद में उनका अकांउट रिकवर हो गया है. इन दिनों लॉस एंजेलिस में रह रहे अनुपम खेर ने बताया कि उन्हें कई दोस्तों ने फोन करके ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी दी थी. मैं अभी लॉस एंजिलिस में हूं. इस बारे में ट्विटर से मेरी बात हो गई है.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी बड़ी हस्ती का अकॉउंट हैक हुआ हो बल्कि कुछ समय पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अकॉउंट हैक हो गया था. जब उनका ट्विटर हैक हुआ था तब उनके अकॉउंट से अपशब्द भरे कई ट्वीट किए गए थे. ऐसा कई बार अलग अलग हस्तियों के साथ हुआ.

बीजेपी सांसद किरण खेर के पति और अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा- आई लव पाकिस्तान!

साइबर क्राइम रोकने के लिए गृह मंत्रालय में अहम बैठक, हर जिले में नियुक्त होंगे विशेष साइबर सुरक्षा अधिकारी

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement