September 17, 2024
  • होम
  • BJP Foundation Day: स्थापना दिवस पर भाजपा दिखाएगी ताकत, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

BJP Foundation Day: स्थापना दिवस पर भाजपा दिखाएगी ताकत, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : April 6, 2024, 10:35 am IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी स्‍थापना दिवस का जश्‍न जोर-शोर से मनाने की तैयारी कर रही है। 6 अप्रैल यानी आज भाजपा अपना 45वां स्‍थापना दिवस मनाएगी। इसके लिए देशभर में खास तैयारियां की गई हैं। इस मौके पर पार्टी ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ के नारे के साथ देश भर के 10 लाख से ज्यादा बूथों पर खास कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। वहीं स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने सभी पार्टी कार्यर्ताओं को शुभकामनाएं दी है।

पीएम मोदी ने किया कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आज भाजपा की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मैं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है।

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्‍मानित करने का कार्यक्रम

भाजपा कार्यकर्ता इस संदेश को भी घर-घर पहुंचाएंगे कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि देश की जनता ने भी नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन पूरी तरह से बना लिया है। भाजपा 6 अप्रैल यानी शनिवार को इन कार्यक्रमों में हर स्तर पर अपने पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेगी। इन कार्यक्रमों में विशेष तौर पर उस इलाके के बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध लोगों को भी न्योता भेजा गया है।

फहराएगा जाएगा पार्टी का झंडा

इसके अलावा देशभर में बने पार्टी के सभी कार्यालयों को सजाया जा रहा है जहां 6 अप्रैल को पार्टी का झंडा भी फहराया जाएगा। यहां तक कि पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता भी स्थापना दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों पर भाजपा का झंडा लगाएंगे। इसके अलावा विधानसभा स्तर पर देशभर में पार्टी नेता व कार्यकर्ता पार्टी के झंडे के साथ पदयात्रा करेंगे और बाइक रैली भी निकालेंगे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन