नई दिल्ली. BJP Five Years Challenge: सोशल मीडिया पर चल रहे #10YearChallenge की जगह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने #5YearChallenge शुरू किया है. इस चैलेंज के तहत भाजपा सरकार सोशल मीडिया के जरिए अपने बीते पांच वर्ष के कार्यों को बता रही है. लेकिन इस बीच जल्दबाजी में बीजेपी को एक ट्वीट करना महंगा पड़ा गया है. जिस कारण सोशल मीडिया पर उसकी जमकर आलोचना हो रही है. और लोग जमकर चुटकियां ले रहे हैं.
बीजेपी ने अपने बीते पांच साल के कार्यों का ब्यौरा देते फेहरिस्त में एक ट्वीट किया. इस दौरान भाजपा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (Western Peripheral Expressway) से जुड़ा एक पोस्ट किया. इस फोटो में बीजेपी सरकार ने दिखाया कि कैसे पांच साल में उन्होंने किस प्रकार कार्य किया है और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को बनाकर तैयार किया है. साथ ही बीजेपी सरकार की तरफ से दावा किया गया कि ये एक्सप्रेस-वे तय समय के भीतर बनकर तैयार हुआ. लेकिन बाद में बीजेपी ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. जिसका स्क्रीन शॉट नीचे मौजूद है.
हालांकि ये फोटो अभी भी बीजेपी के छत्तीसगढ़ पेज पर मौजूद है. शायद इस ओर अभी किसी का ध्यान नहीं गया है. बीजेपी को जल्द अहसास हो गया कि जिसे उन्होंने वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे बताकर पोस्ट किया है वह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की तस्वीर है.
जो समाजवादी सरकार द्वारा अखिलेश के नेतृत्व में बनाई गई सड़क की है. फोटो को डिलीट करने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बाईं ओर की छवि 302KM लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (2015) की है, जिसे 22 महीने के रिकॉर्ड समय में अखिलेश सरकार द्वारा पूरा किया गया था. यह है फोटो की सच्चाई https://www.shutterstock.com/image-photo/lucknow-uttar-pradesh-india-march-17-703200142?src=o94py7mzYF1ellqFd9J14A-1-3&fbclid=IwAR1ul5npK3qC7oXnUW8roUG82RSTW0BeeweqTtt1q6AbW2rwVnSKVq4WUCs
वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फेसबुक पेज पर वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बताकर जो तस्वीर शेयर की गई है, उसे 26 मई 2018 को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बताकर ट्वीट किया था. जिसके बाद वो भी निशाने पर आ गए हैं. उन्होंने लिखा था कि कल यानी 27 मई को प्रधानमंत्री मोदी इसे जनता को समर्पित करेंगे. इस ट्वीट में वह तस्वीर भी शामिल है, जिसे बीजेपी ने वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बताकर शेयर किया था.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…