BJP Five Years Challenge: #5YearChallenge चैलेंज बीजेपी को महंगा पड़ गया है. जनता को विकास दर्शाने के चक्कर में बीजेपी ने एक बड़ी गलती कर दी है, मोदी सरकार ने अखिलेश यादव की सड़क को अपनी बताकर ट्वीट किया है.
नई दिल्ली. BJP Five Years Challenge: सोशल मीडिया पर चल रहे #10YearChallenge की जगह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने #5YearChallenge शुरू किया है. इस चैलेंज के तहत भाजपा सरकार सोशल मीडिया के जरिए अपने बीते पांच वर्ष के कार्यों को बता रही है. लेकिन इस बीच जल्दबाजी में बीजेपी को एक ट्वीट करना महंगा पड़ा गया है. जिस कारण सोशल मीडिया पर उसकी जमकर आलोचना हो रही है. और लोग जमकर चुटकियां ले रहे हैं.
बीजेपी ने अपने बीते पांच साल के कार्यों का ब्यौरा देते फेहरिस्त में एक ट्वीट किया. इस दौरान भाजपा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (Western Peripheral Expressway) से जुड़ा एक पोस्ट किया. इस फोटो में बीजेपी सरकार ने दिखाया कि कैसे पांच साल में उन्होंने किस प्रकार कार्य किया है और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को बनाकर तैयार किया है. साथ ही बीजेपी सरकार की तरफ से दावा किया गया कि ये एक्सप्रेस-वे तय समय के भीतर बनकर तैयार हुआ. लेकिन बाद में बीजेपी ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. जिसका स्क्रीन शॉट नीचे मौजूद है.
हालांकि ये फोटो अभी भी बीजेपी के छत्तीसगढ़ पेज पर मौजूद है. शायद इस ओर अभी किसी का ध्यान नहीं गया है. बीजेपी को जल्द अहसास हो गया कि जिसे उन्होंने वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे बताकर पोस्ट किया है वह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की तस्वीर है.
जो समाजवादी सरकार द्वारा अखिलेश के नेतृत्व में बनाई गई सड़क की है. फोटो को डिलीट करने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बाईं ओर की छवि 302KM लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (2015) की है, जिसे 22 महीने के रिकॉर्ड समय में अखिलेश सरकार द्वारा पूरा किया गया था. यह है फोटो की सच्चाई https://www.shutterstock.com/image-photo/lucknow-uttar-pradesh-india-march-17-703200142?src=o94py7mzYF1ellqFd9J14A-1-3&fbclid=IwAR1ul5npK3qC7oXnUW8roUG82RSTW0BeeweqTtt1q6AbW2rwVnSKVq4WUCs
वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फेसबुक पेज पर वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बताकर जो तस्वीर शेयर की गई है, उसे 26 मई 2018 को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बताकर ट्वीट किया था. जिसके बाद वो भी निशाने पर आ गए हैं. उन्होंने लिखा था कि कल यानी 27 मई को प्रधानमंत्री मोदी इसे जनता को समर्पित करेंगे. इस ट्वीट में वह तस्वीर भी शामिल है, जिसे बीजेपी ने वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बताकर शेयर किया था.
Faster than faster, in the path of #NewIndia under the dynamic leadership of PM Sh. @narendramodi the nation prospers! Glimpses from the Delhi-Meerut Expressway that will be dedicated to the public tomorrow by Hon'ble PM. #SaafNiyatSahiVikas #4YearsOfModiGovt #TransformingIndia pic.twitter.com/qOecJw49OW
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) May 26, 2018