Inkhabar logo
Google News
अध्यक्ष नड्डा के आवास पर भाजपा चुनाव मैनेजमेंट की बैठक शुरू, कई नेता पहुंचे

अध्यक्ष नड्डा के आवास पर भाजपा चुनाव मैनेजमेंट की बैठक शुरू, कई नेता पहुंचे

नई दिल्ली, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब सत्ताधारी भाजपा भी सक्रीय हो गई है. जहां रविवार यानी आज जेपी नड्डा के आवास पर BJP चुनाव मैनेजमेंट टीम की बैठक आरम्भ हो चुकी है. जानकारी के अनुसार इस बैठक में गजेंद्र शेखावत समेत कई बड़े भाजपाई नेता पहुंच चुके हैं. यह बैठक भाजपा के लिए काफी अहम् है. क्योंकि इस दौरान ही आगामी राष्ट्रपति चुनावों की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की जाएगी. बता दें, यह भाजपा की पहली बैठक है. जिसमें आगामी राष्ट्रपति चुनावों को लेकर सदस्यों की भूमिका और उनकी जिम्मेदारियां तय की जा सकती हैं.

राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा हो सकते है उम्मीदवार

बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को उम्मीदवार के तौर पर आम सहमति बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है. भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और सीटी रवि इस समिति के सह-संयोजक हैं. इस टीम में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अश्विनी वैष्णव, स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, सर्बानंद सोनोवाल, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा और राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा भी शामिल हैं.

14 सदस्यों को देगी जिम्मेदारी

इस चुनाव प्रबंधन समिति में बीजेपी महिला विंग की प्रमुख वनथी श्रीनिवास, सिलचर से लोकसभा सांसद डॉ राजदीप रॉय और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी शामिल हैं. रविवार को होने वाली पार्टी की बैठक में समिति के सदस्यों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर बातचीत होगी. जानकारी के अनुसार पता चला है कि 14 सदस्यों को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं. ये सदस्य वहां का दौरा करेंगे और समन्वय का काम करेंगे.

विपक्ष का होगा संयुक्त उम्मीदवार

गौरतलब है कि विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला किया है. हालांकि ये उम्मीदवार कौन होगा, इसे पर विचार मंथन का दौर जारी है. एनसीपी नेता शरद पवार चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं. नेशनल कॉफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने भी जम्मू कश्मीर के हालात का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है. अब विपक्ष पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी का नाम की चर्चा में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Amit Shaharif mohammad khanbharat me rastrapati chunav kaise hota haiBJP MeetingCECDraupadi Murmu BJP Coordination CommitteeIndia Presidential Election 2022Maharashtra Politicsmukhtar abbas naqvinetanagri rashtrapati chunavpresident chunavpresident chunav 2022president chunav kaise hota haipresidential election 2022Presidential Election 2022 Datepresidential election 2022 indiaPresidential Election 2022 ResultPresidential Election 2022 SchedulePresidential Election 2022 Votingram nath kovindrashtrapatiRashtrapati Bhavanrashtrapati bhawanrashtrapati chunavrashtrapati chunav 2022rashtrapati electionrashtrapati election 2022rashtrapati ka chunavrashtrapati ka chunav kaise hota hairashtrapati ki salaryrashtrapati nirvachanrastrapatirastrapati chunav kaise hota haiअमित शाहजेपी नड्डाबीजेपी की बैठकरामनाथ कोविंदराष्ट्रपति के संभावित उम्मीदवारराष्ट्रपति चुनावराष्ट्रपति चुनाव 2022राष्ट्रपति चुनाव न्यूज
विज्ञापन