BJP First List Lok Sabha Election 2109: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राधा मोहन सिंह और रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया गया है. साथ ही भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के लोकसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस जताया जा रहा है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट तैयार कर ली है. पार्टी इसे किसी भी वक्त जारी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में बिहार के पटना साहिब से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया गया है. इसके अलावा केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर और केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को पूर्वी चंपारण से चुनावी मैदान में उतारा गया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के लोकसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस है, क्योंकि पार्टी शाहनवाज को अररिया लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाना चाहती है लेकिन वे इस सीट से लड़ने के इच्छुक नहीं है.
बीजेपी की पहली लिस्ट में संभावित नाम-
1.नितिन गडकरी- नागपुर
2.पूनम महाजन – मुंबई नॉर्थ
3. किरीट सोमैया – मुंबई नॉर्थ-ईस्ट
4. आरा- आर के सिंह
5. पूर्वी चंपारण – राधा मोहन सिंह
6. पश्चिमी चंपारण- संजय जायसवाल
7. पटना साहिब – रविशंकर प्रसाद
8. गिरिराज सिंह- बेगूसराय
9. राजीव प्रताप रूडी- छपरा
10. संजय जायसवाल- पश्चिमी चंपारण
आपको बता दें कि नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में शनिवार शाम लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया. बीजेपी मुख्यालय में चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान, किरण रिजिजू समेत कई आला नेता मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बीजेपी अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट में 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है.