नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार यानी आज से शुरू हो रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली बाजपा की इस महाबैठक में लोकसभा चुनाव का रोडमैप रेडी होगा और इस दौरान दो प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं। पहला प्रस्ताव – विकसित भारत : मोदी की गारंटी […]
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार यानी आज से शुरू हो रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली बाजपा की इस महाबैठक में लोकसभा चुनाव का रोडमैप रेडी होगा और इस दौरान दो प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं। पहला प्रस्ताव – विकसित भारत : मोदी की गारंटी पर हो सकता है, वहीं दूसरा राम मंदिर से जुड़ा माना जा रहा है।
ऐसा बताया गया कि पीएम मोदी सुबह 10 बजे भारत मंडपम पहुंचेंगे। वहां वह भाजपा और मोदी सरकार की विकास यात्रा पर लगी प्रदर्शनी में जाएंगे। इस प्रदर्शनी में पिछले 10 वर्ष की विकास यात्रा का जिक्र होगा। भाजपा नेता भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन मिलेगा। मोदी जी के मार्गदर्शन में हमलोग 100 प्रतिशत सीटें जीतेंगें।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 प्लस सीटें जीतने के लक्ष्य को नजर में रखते हुए देशभर से पदाधिकारी आ रहे हैं। आज शनिवार को फर्स्ट हाफ में डेलिगेस्ट की मीटिंग होगी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक दोपहर 3 बजे के बाद होगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा तथा पीएम मोदी इसका समापन भाषण देंगे।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में आज पेशी, विधानसभा में विश्वास मत पर होगी वोटिंग