गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. आज असम के गुवाहाटी में भाजपा शीर्ष नेतृत्व 12 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारियों के साथ बैठक करेगा. इनमें पूर्वोत्तर के सभी राज्य पश्चिम बंगाल और झारखंड शामिल हैं. त्रिपुरा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने बताया […]
गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. आज असम के गुवाहाटी में भाजपा शीर्ष नेतृत्व 12 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारियों के साथ बैठक करेगा. इनमें पूर्वोत्तर के सभी राज्य पश्चिम बंगाल और झारखंड शामिल हैं. त्रिपुरा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने बताया कि संगठन महासचिव बीएल संतोष इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि गुवाहाटी में होने वाली इस बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों में भाजपा के वोटिंग प्रतिशत में कैसे इजाफा किया जाए, इसपर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही कई अन्य संगठनात्मक मुद्दों चर्चा होगी.
जानकारी के मुताबिक भाजपा की पूर्वी राज्यों की बैठक में पार्टी की ओडिशा इकाई के 5 नेता भी शामिल होंगे. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में 8 पर जीत दर्ज की थी. आज होने वाली बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी लोकसभा सीटों पर जीत को लेकर चर्चा की जाएगी.