भुवनेश्वर/नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा जुटी हुई है. बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के बाद अब ओडिशा में सत्ताधारी पार्टी बीजेडी भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा बन सकती है. बताया जा रहा है कि बुधवार को भुवनेश्वर में सीएम नवीन पटनायक के आवास पर दोनों दलों के नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है.
इस बैठक के बाद बीजू जनता दल के उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि हमारी भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है. हम ओडिशा की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए ही फैसला लेंगे. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ओडिशा को लेकर भाजपा की अहम बैठक हुई. इस मीटिंग के बाद बीजेपी सांसद जुआल ओरम ने कहा कि बीजेडी से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है, हालांकि इसका अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान को ही लेना है.
बता दें कि बीजेडी पहले एनडीए का हिस्सा थी. ओडिशा में साल 1998 में भाजपा और बीजद का गठबंधन हुआ था, जो करीब 11 साल तक चला. इस दौरान 1998, 1999 और 2004 का लोकसभा चुनाव दोनों दलों ने साथ मिलकर लड़ा. इसके अलावा 2000 और 2004 का राज्य विधानसभा चुनाव भी दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर लड़ा था. हालांकि, 2009 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के मुद्दे पर दोनों दलों के रिश्तें में दरार आ गई और गठबंधन टूट गया.
PM मोदी को नीतीश ने दिया वचन! अब NDA छोड़कर कहीं नहीं जायेंगे CM
बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस को 10 दिन बीत चुके हैं।…
हिना खान अबू धाबी गई हुई हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपनी…
कल्कि मंदिर संभल में शाही जामा मस्जिद से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित…
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं.…
हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्यूटी पार्लर…
गुजरात के भरूच से निर्भया रेप केस जैसा ही एक और मामला सामने आया है।…