दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवारों की आखिरी सूची फाइनल होगी।
नई दिल्ली। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। मीटिंग में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवारों की आखिरी सूची फाइनल होगी।