बीजेपी इस लायक भी नहीं कि नीतीश उसकी ओर देखें… जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीजेपी के साथ नजदीकियों की अटकलों पर जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हर दिन खबरें फैलती हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी के करीब आ रहे हैं. मैं कह रहा हूं कि भाजपा इस लायक भी नहीं है […]

Advertisement
बीजेपी इस लायक भी नहीं कि नीतीश उसकी ओर देखें… जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह

Vaibhav Mishra

  • September 28, 2023 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीजेपी के साथ नजदीकियों की अटकलों पर जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हर दिन खबरें फैलती हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी के करीब आ रहे हैं. मैं कह रहा हूं कि भाजपा इस लायक भी नहीं है कि नीतीश कुमार उसकी ओर देखें. क्या भाजपा और उसकी सरकार ने देश की जनता से किया कोई वादा पूरा किया है. इसके साथ ही ललन सिंह ने भाजपा को गुमराह करने वाली पार्टी बताया है.

सुशील मोदी बोले- सभी दरवाजे बंद

इससे पहले बीते दिनों बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने भी जेडीयू के एनडीए में शामिल होने की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार कहा है कि उनके लिए अब बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं. इसके साथ ही सुशील मोदी ने दावा कि भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का विधानसभा चुनाव दोनों भारी बहुमत से जीतेगी.

नीतीश ने NDA से लगाव पर ये कहा

उधर,सोमवार को राजधानी पटना में पत्रकारों ने जब सीएम नीतीश से एनडीए में उनका लगाव होने को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कहां क्या चर्चा होती है इसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है. मैं तो विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त हूं.’ इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-

Bihar News : ‘नीतीश आएंगे तो उनका स्वागत है’, केंद्रीय मंत्री पशुपति का बड़ा बयान

Advertisement