कोलकाता/बेंगलुरु। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (मई) को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। राज्य की राजधानी कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने बीजेपी को घेरते हुए हिंदू धर्म और कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने सियासी फायदे के लिए हिंदू धर्म की आध्यात्मिकता को नष्ट कर दिया है। अगर कर्नाटक चुनाव से बीजेपी के पतन की शुरुआत होती है तो अच्छा होगा।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कर्नाटक विधानसभा चुनाव से बीजेपी के पतन की शुरुआत होती है तो मुझे काफी खुशी होगी। उन्होंने आगे कहा कि जब केंद्र की सत्ता से बीजेपी बाहर होगी तब उसके लूट के बारे में लोगों को पता चलेगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्नाटक के लोगों से बीजेपी को वोट न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को बीजेपी को छोड़कर अपनी पसंद की किसी अन्य पार्टी को वोट देना चाहिए। ममता ने कहा कि भाजपा जितनी जल्द सत्ता से बाहर होगी, देश के लिए उतना ही अच्छा होगा। बीजेपी वालों ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए हिन्दू धर्म को नुकसान पहुंचाया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर 3 मई की रात पहलवानों के साथ हुई कथित बदसलूकी को लेकर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस घटना पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि वहां पर केंद्र की कितनी टीम भेजी गईं हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवानों पर रात में पुलिस ने हमला किया। कितनी केंद्रीय टीम वहां भेजी गई है? बीजेपी को इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।
Karnataka Election: कनकगिरी में बीजेपी पर गरजीं प्रियंका गांधी, बोम्मई सरकार को बताया ‘40% सरकार’
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…