नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी की। इसमें 17 राज्यों की 111 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पांचवीं लिस्ट में बीजेपी ने बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत तथा टीवी धारावाहिक रामायम में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को […]
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी की। इसमें 17 राज्यों की 111 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पांचवीं लिस्ट में बीजेपी ने बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत तथा टीवी धारावाहिक रामायम में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भी प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं।
बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह तथा अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया है। साथ ही पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी तथा विवादास्पद बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का भी टिकट काट दिया गया है। अब वरुण गांधी आगे क्या करेंगे इस पर संशय बना हुआ है।
बता दें कि सांसद वरुण गांधी के प्रतिनिधि कमलकांत,संसदीय कार्यालय प्रतिनिधि दीपक पांडे व अधिवक्ता एम आर मलिक ने वरुण गांधी के नाम का पर्चा पहले ही नामांकन कक्ष पीलीभीत से ले लिया है। जिसके बाद यह तय हो गया कि वरुण गांधी पीलीभीत सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। अब सवाल उठता है कि वरुण गांधी निर्दलीय लड़ेंगे या सपा की तरफ रुख करेंगे ये साफ नहीं है।