कोलकाता/नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से घिरी हुई है. सीएम ममता ना सिर्फ भाजपा के निशाने पर हैं बल्कि विपक्षी दलों के उनके कई साथी भी खुलकर बात रख रहे हैं. इस बीच बुधवार को कोलकाता में आम आदमी पार्टी ने टीएमसी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी ने भी ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और फिर मर्डर के मामले पर पूरे देश की नजरे हैं. इस दौरान जैसे-जैसे मामले में सीबीआई की जांच बढ़ रही है नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच 14 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ को लेकर नया खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अस्पताल में हुई तोड़फोड़ में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के कार्यकर्ताओं का भी हाथ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 अगस्त को हुई तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी लोग बुरतला, उल्टाडांगा, बेलघरिया, दम दम और मनिकतला इलाके से हैं. ये सभी झुग्गी-बस्तियों में रहते हैं. सभी आरोपी के घर अस्पताल के 5 किलोमीटर के दायरे में ही हैं. सभी आरोपी 14 अगस्त की रात साढ़े बजे से 11 बजे के बीच मोहल्ले के लोकल क्लब में मिले थे. इसके बाद वे आरजी कल हॉस्पिटल गए. वहां पर तोड़फोड़ के बाद सभी रात में ढाई से 3 बजे के करीब अपने-अपने घर वापस आ गए.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…