नई दिल्ली. हाल ही में एक रॉक शो के लिए मेघालय पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जैकेट इन दिनों विवाद का विषय बन गई है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी को सूट बूट की सरकार कहने वाले राहुल गांधी को लेकर भाजपा ने दावा किया कि राहुल गांधी ने जो जैकेट पहनी थी, उसकी कीमत करीब 63 हजार रुपए थी. वहीं इसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस की ओर से रेणुका चौधरी ने कहा कि ये राहुल गांधी की लोकप्रियता को कम करने की भाजपा की हताशा को दर्शाता है. साथ ही मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भी अगर वही जैकेट चाहते हैं तो वह उन्हें मात्र 700 रुपए में दिला सकती हैं, लेकिन 56 इंच की छाती के अलावा उनके शरीर के नाप के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है.
गौरतलब है कि राहुल इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मेघालय में कैंपेनिंग करने में जुटे हैं. वहीं इस बीच भाजपा की मेघालय यूनिट ने जैकेट की जुड़ी पूरी जानकारी निकालकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी भाजपा ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया- ‘तो राहुल गांधी जी व्यापक भ्रष्टाचार द्वारा मेघालय के सरकारी खजाने को चूसने के बाद ब्लैक मनी से सूट बूट की सरकार? हमारे दुखों पर गाना गाने की बजाय, आप मेघालय की नकारा सरकार का रिपोर्ट कार्ड दे सकते थे. आपकी उदासीनता हमारा मजाक उड़ाती है.’
वहीं इस विवाद के बीच नवजोत सिंह सिद्धू भी कूद पड़े हैं. सिद्धू ने कहा रि राहुल गांधी जब जैकेट खरीद रहे थे तो क्या वे बिल देखने गए थे? वे कैसे जानते हैं? मैंन राहुल भाई जैसा इंसान कभी नहीं देखा है, जो इतने अहम पद पर होते हुए भी एक साधारण जिंदगी जीता हो.
फ्लाइट में सहयात्री का सामान उठाते हुए राहुल गांधी की तस्वीरें वायरल, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…