Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने अमित शाह, इतनी है फॉलोअर्स की तादाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने अमित शाह, इतनी है फॉलोअर्स की तादाद

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ट्विटर पर 10,029,847, फेसबुक पर 11,766,371 लाइक्स और इंस्टाग्राम पर 6,76,548 फॉलोअर्स हैं, जो पीएम मोदी के बाद सबसे ज्यादा हैं.

Advertisement
  • March 6, 2018 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अब भारत में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं. मंगलवार को ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या एक करोड़ को पार कर गई. फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी के 5 करोड़ ट्विटर फॉलोअर्स हैं और वह पहले ही ट्विटर पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. एक के बाद एक बीजेपी को चुनाव जिताने वाले अमित शाह का पार्टी में रुतबा बढ़ता जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह पॉपुलर नेताओं में गिेने जाने लगे हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अगर फेसबुक और ट्विटर को जोड़ दिया जाए तो पीएम मोदी के बाद अमित शाह के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

अगर इंस्टाग्राम और फेसबुक को देखा जाए तो यहां भी पीएम मोदी के बाद अमित शाह काबिज हैं. फिलहाल अमित शाह के ट्विटर पर 10,029,847, फेसबुक पर 11,766,371 लाइक्स और इंस्टाग्राम पर 6,76,548 फॉलोअर्स हैं. पिछले 6 महीने में अमित शाह की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. अमित शाह के एक करीबी के मुताबिक एक टीम पर सोशल अकाउंट के लिए रिसर्च करने का दारोमदार है, जिसके मुताबिक ही वे ट्वीट करते हैं.

गौरतलब है कि त्रिपुरा में जीत के साथ ही बीजेपी खुद या फिर समर्थन के साथ 20 राज्यों में सत्ता पर काबिज हो चुकी है. पंजाब, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केरल को छोड़ दिया जाए तो बीजेपी का देश पर शासन है। 2014 लोकसभा चुनावों के बाद हुए विधानसभा चुनावों में या तो बीजेपी ने अपने दम पर या फिर सहयोगियों के साथ मिलकर लगभग हर विधानसभा चुनाव जीता है.

बिप्लव देब होंगे त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री, जिष्णु देव वर्मा बनेंगे डिप्टी CM, 9 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह 

बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में लालकृष्ण आडवाणी को मिठाई खिलाते नजर आए PM मोदी

बीजेपी नेता ने नेम प्लेट हटाने पर डीटीओ अफसर को बुरी तरह पीटा, कहा- मालिक लाल बत्ती नहीं लगाएगा तो क्या नौकर लगाएगा?

Tags

Advertisement