हरियाणा में बीजेपी ने पलटा खेल, कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका

नई दिल्ली: हरियाणा में इस बार बीजेपी को सरकार बचाने की चुनौती थी. हरियाणा में बीजेपी पिछले 10 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज है. 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर वोंटिग खत्म होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल के अनुमानों में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाते नजर आ रही थी. सुबह 8 […]

Advertisement
हरियाणा में बीजेपी ने पलटा खेल, कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका

Shikha Pandey

  • October 8, 2024 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: हरियाणा में इस बार बीजेपी को सरकार बचाने की चुनौती थी. हरियाणा में बीजेपी पिछले 10 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज है. 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर वोंटिग खत्म होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल के अनुमानों में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाते नजर आ रही थी. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती जारी थी. बीजेपी को उम्मीद है कि वह सत्ता की हैट्रिक लगाने में सफल होगी, वहीं एग्जिट पोल के अनुमान कांग्रेस के पक्ष में नजर आया है.

 

 

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

 

हरियाणा में बीजेपी ने बड़ा उलटफेयर करते हुए पार्टी 47 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस घटकर 38 पर आ गई है. वहीं कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हमें पूरा भरोसा है कि हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी. हम पीएम मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं. हमें पूरा भरोसा है कि हम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों राज्यों में बहुमत से सरकार बनाने जा रहे है.

 

नायाब सैनी ने क्या कहा

 

हरियाणा के सीएम और लाडवा से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा हरियाणा में हमने पिछले दस सालों में विकास के लिए बहुत काम किया है. हमारी पार्टी ने समाज के सभी वर्गों के लिए बहुत ईमानदारी से काम किया है. हमारी सरकार हरियाणा के लोगो के लिए विकास का काम जारी रखेगी और बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में जरूर सरकार बनाएगी. बीजेपी ने लोगों को लिए ईमानदारी से काम किया वहीं कांग्रेस पार्टी ने केवल भ्रष्टाचार किया है. नायाब सैनी ने दावा किया है कि बीजेपी अकेले दम पर सरकार बनाएगी.

 

पंचकूला से उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह कोई सीट जीतेंगे. चुनाव तो चुनाव है सभी पार्टी जीतने के लिए ही चुनाव लड़ती है.

ये भी पढ़े:

Assembly Election Results 2024: हरियाणा में कांग्रेस बहुमत के करीब, जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनी

Advertisement