नई दिल्ली: हरियाणा में इस बार बीजेपी को सरकार बचाने की चुनौती थी. हरियाणा में बीजेपी पिछले 10 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज है. 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर वोंटिग खत्म होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल के अनुमानों में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाते नजर आ रही थी. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती जारी थी. बीजेपी को उम्मीद है कि वह सत्ता की हैट्रिक लगाने में सफल होगी, वहीं एग्जिट पोल के अनुमान कांग्रेस के पक्ष में नजर आया है.
हरियाणा में बीजेपी ने बड़ा उलटफेयर करते हुए पार्टी 47 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस घटकर 38 पर आ गई है. वहीं कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हमें पूरा भरोसा है कि हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी. हम पीएम मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं. हमें पूरा भरोसा है कि हम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों राज्यों में बहुमत से सरकार बनाने जा रहे है.
हरियाणा के सीएम और लाडवा से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा हरियाणा में हमने पिछले दस सालों में विकास के लिए बहुत काम किया है. हमारी पार्टी ने समाज के सभी वर्गों के लिए बहुत ईमानदारी से काम किया है. हमारी सरकार हरियाणा के लोगो के लिए विकास का काम जारी रखेगी और बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में जरूर सरकार बनाएगी. बीजेपी ने लोगों को लिए ईमानदारी से काम किया वहीं कांग्रेस पार्टी ने केवल भ्रष्टाचार किया है. नायाब सैनी ने दावा किया है कि बीजेपी अकेले दम पर सरकार बनाएगी.
पंचकूला से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह कोई सीट जीतेंगे. चुनाव तो चुनाव है सभी पार्टी जीतने के लिए ही चुनाव लड़ती है.
ये भी पढ़े:
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…