नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान और तेलंगाना के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होने की संभावना है। खबरों के मुताबिक भाजपा राजस्थान में 76 सीटों पर आम सहमति बन गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई कोर ग्रुप की मीटिंग में लगभग सभी नामों पर आम सहमति बन गई है। इस पैनल में सहमति वाले नामों को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली सीईसी के सामने रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि भाजपा लगभग 50 नामों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है।
तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यहां की भी सभी विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा। खबरों के अनुसार बीजेपी इस बार नए चेहरों को मौका दे सकती है। भाजपा यहां भी कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। हालांकि तेलंगाना में कई सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने की वजह से पेंच फंसा हुआ है।
तेलंगाना में पिछले 5 सालों से बीआरएस की सरकार है और केसीआर राव मुख्यमंत्री है। बता दें कि तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2024 में खत्म हो रहा है। इसलिए चुनाव आयोग ने बाकी चार राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के साथ इसका चुनाव कराने का भी फैसला लिया है। बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 30 नवंबर को होना है और 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…