Advertisement

Election 2023: बीजेपी CEC की बैठक आज, उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान और तेलंगाना के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होने की संभावना है। खबरों के मुताबिक भाजपा राजस्थान में 76 सीटों पर आम सहमति बन गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई कोर […]

Advertisement
Election 2023: बीजेपी CEC की बैठक आज, उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन
  • November 1, 2023 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान और तेलंगाना के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होने की संभावना है। खबरों के मुताबिक भाजपा राजस्थान में 76 सीटों पर आम सहमति बन गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई कोर ग्रुप की मीटिंग में लगभग सभी नामों पर आम सहमति बन गई है। इस पैनल में सहमति वाले नामों को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली सीईसी के सामने रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि भाजपा लगभग 50 नामों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है।

तेलंगाना के नामों पर मंथन

तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यहां की भी सभी विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा। खबरों के अनुसार बीजेपी इस बार नए चेहरों को मौका दे सकती है। भाजपा यहां भी कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। हालांकि तेलंगाना में कई सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने की वजह से पेंच फंसा हुआ है।

तेलंगाना में कब है चुनाव?

तेलंगाना में पिछले 5 सालों से बीआरएस की सरकार है और केसीआर राव मुख्यमंत्री है। बता दें कि तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2024 में खत्म हो रहा है। इसलिए चुनाव आयोग ने बाकी चार राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के साथ इसका चुनाव कराने का भी फैसला लिया है। बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 30 नवंबर को होना है और 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

Advertisement