नई दिल्ली. लोकसभा 2019 चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली 182 उम्मीदवारों की लिस्ट बीजेपी ने जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से भाजपा के उम्मीदवार होंगे तो स्मृति ईरानी राहुल गांधी को अमेठी सीट पर टक्कर देंगी.
वहीं गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, उन्नाव से साक्षी महाराज, आकोला से संजय शर्मा, वर्धा से रामदास चंद्रभान चुनाव लड़ेंगे.यूपी के मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल, बागपत से सत्यपाल सिंह, बरेली से संतोष कुमार गंगवार, खेरी से अजय कुमार मिश्रा, मुंबई नोर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन, अरुणाचल ईस्ट से किरण रिजीजू, जम्मू कश्मीर के उधमपुर से जितेंद्र सिंह को बीजेपी उम्मीदवार बनाया है.
अलीगढ़ से सतीश कुमार गौतम, आगरा से एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी से राज कुमार चाहर, एटा से राजवीर सिंह, सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुजफ्फरनगर से संजीव कुमार बालियान, बिजनौर से कुंवर भ्रतेंद्र सिंह, मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार, बदाउं से संघ मित्र मौर्या चुनाव लड़ेंगी.
पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की कई बैठकों के बाद गुरुवार होली के दिन केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया है. इन सभी बैठकों में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए.लिस्ट जारी होने से पहले बीजेपी मुख्यालय में कई दिनों से नेताओं का लगातार आना-जाना लगा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार पार्टी मुख्यालय पहुंचे.
बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में चुनाव सात चरणों में होगा जो 11 अप्रैल से शुरु होकर 19 मई को मतदान का आखिरी दिन होगा. 23 मई को चुनाव के नतीजे जारी होंगे. चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद देश में आचार संहिता लागू कर दी गई है.
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…