नई दिल्ली. लोकसभा 2019 चुनाव के लिए बीजेपी ने 5वीं लिस्ट शनिवार को जारी कर दी. पार्टी ने इस बार झारखंड, उत्तराखंड और गुजरात में बड़े पैमाने पर मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने 46 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. श्रीपद नाइक को नॉर्थ गोवा, नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना, जनार्दन मिश्रा को रेवा, राकेश सिंह को जबलपुर से टिकट दिया गया है.
अनुराग ठाकुर को हामिरपुर (हिमाचल प्रदेश), सुरेश कश्यप को शिमला (हिमाचल प्रदेश), किशन कपूर को कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश), निशिकांत दुने को गोड्डा (झारखंड) से उतारा गया है. नड्डा ने कहा कि कर्नाटक के मंड्या से निर्दलीय उम्मीदवार सुमालता को बीजेपी समर्थन देगी. वहीं हजारीबाग से जयंत सिन्हा, अर्जुन मुंडा को खुंटी, विद्युत वरन महतो को जमशेदपुर, पशुपति नाथ सिंह को धनबाद से टिकट दिया गया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट:
बीजेपी की लिस्ट के मुताबिक, साउथ गोवा से एडवोकेट नरेंद्र केशव सावरकर, मध्यप्रदेश के भिंड से संध्या राय, टिकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार, दामोह से प्रह्लाद पटेल, सतना से गणेश सिंह, सिद्धी से रिति पाठक, शहडोल से हिमाद्री सिंह, मंडिया से फग्गन सिंह कुलस्ते, होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह, उज्जैन से अनिल फिजोरिया, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, खंडवा से नंद किशोर सिंह चौहान को उतारा गया है.
वहीं झारखंड के बेतुल से दुर्गादास उइके, राजमहल से हेमलाल मुमू, दुमका से सुनील सोरेन, सिंहभूम से लक्ष्मण गिलुवा, लोहारदागा से सुदर्शन भगत, पलामाऊसे विष्णु दयाल राम को टिकट दिया गया है.
गुजरात की सीटों की बात करें तो कच्छ से विनोह भाई चावड़ा, साबरकांठा से दिपसिन्ह राडहोद, अहमदाबाद वेस्ट से किरित भाई सोलंकी, सुरेंद्र नगर से महेंद्र भाई मुंजपारा, राजकोट से मोहन भाई कुंदारिया, जामनगर से पूनमबेन मैडम, अमरेली से नरेन भाई कच्छाडिया, भावनगर से भारती सेन शियाल, केड़ा से देवुसिंह चौहान को टिकट दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के मंडी से रामस्वरूप शर्मा को उतारा गया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में होगा. नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा.
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…
नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…
रूस के हमले के बाद यूक्रेन का खार्कीव शहर धुआं-धुआं नजर आ रहा है। खार्कीव…
दिल्ली में बुधवार को संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की।…