नई दिल्लीः भाजपा ने लोकसभा चुनाव करीब देखते हुए अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों सहित देश भर में 111 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से रामायण में भागवान राम के रूप का किरदार […]
नई दिल्लीः भाजपा ने लोकसभा चुनाव करीब देखते हुए अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों सहित देश भर में 111 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से रामायण में भागवान राम के रूप का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि पीलीभीत से अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है।
बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर कई दिग्गजों का लोकसभा चुनाव से पत्ता साफ कर दिया है। वहीं अपने बगावती तेवरों के लिए जाने-जाने वाले पीलीभीत के वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। पार्टी ने उनकी जगह कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है।
इस लिस्ट में भाजपा ने हरियाणा की चार लोकसभा सीटों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसमें सबसे रोचक नाम नवीन जिंदल और चौटाला ने लिस्ट जारी होने से करीब एक घंटे पहले ही बीजेपी का दामन थामा था। बीजेपी ने कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, हिसार से रणजीत चौटाला, सोनीपत सीट से मोहन लाल बडोली और रोहतक से अरविंद कुमार शर्मा को मौका दिया है।