Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP candidate list Delhi: भाजपा ने दिल्ली में दो और नए चेहरों को दिया मौका

BJP candidate list Delhi: भाजपा ने दिल्ली में दो और नए चेहरों को दिया मौका

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने आज यानी बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि इस लिस्ट में भाजपा ने 72 को प्रत्याशियों टिकट दिया है। साथ ही ये भी बता दें कि राजधानी दिल्ली की कुल 7 में से 5 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों […]

Advertisement
BJP candidate list Delhi: BJP gave opportunity to two more new faces in Delhi
  • March 13, 2024 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने आज यानी बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि इस लिस्ट में भाजपा ने 72 को प्रत्याशियों टिकट दिया है। साथ ही ये भी बता दें कि राजधानी दिल्ली की कुल 7 में से 5 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा पहले ही हो चुकी है। ऐसे में बची हुई दो सीटों पर भाजपा ने दो नए चेहरों को मौका दिया है। दरअसल, इन दोनों ही सीटों पर मौजूदा सांसदों को नहीं उतारा गया है। जिसमें पूर्वी दिल्ली से श्री हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से श्री योगेंद्र चंदोलिया शामिल हैं।

बीजेपी ने सामने लाए दो और नए चेहरे

गौरतलब है कि भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था। जिसमें पार्टी ने मौजूदा चार सांसदों का टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा। वहीं अब दूसरी लिस्ट में बची हुई दो सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। इसमें पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर औस उत्तर पश्चिम दिल्ली से हंस राज हंस का टिकट काटकर क्रमशः श्री हर्ष मल्होत्रा और श्री योगेंद्र चंदोलिया का नाम आगे किया गया है।

बीजेपी के 7 में से 6 नए उम्मीदवार

बता दें कि दिल्ली की सभी (7) लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है। बीजेपी ने 7 में से 6 सीटों पर नए चेहरों को उतारा है। इसमें सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ही रिपीट हुए हैं। इसके अलावा कुछ दिनों पहले गौतम गंभीर ने राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया था। वहीं हंस राज हंस के टिकट कटने की बात कही जा रही थी, फिलहाल दूसरी लिस्ट में दोनों का टिकट काट दिया गया है। ऐसे में जानते हैं कि भाजपा ने किसे किस सीट से मौका दिया है।

चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल (डॉक्टर हर्षवर्धन का टिकट कटा)
उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी (रिपीट)
नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज (मीनाक्षी लेखी का टिकट कटा)
पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत (प्रवेश वर्मा का टिकट कटा)
दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी (रमेश विधूड़ी का टिकट कटा)
पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा (गौतम गंभीर का टिकट कटा)
उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदौलिया (हंस राज हंस का टिकट कटा)

Advertisement