Inkhabar logo
Google News
BJP Candidate 2nd List: भाजपा की दूसरी लिस्ट फाइनल, 90 उम्मीदवारों का जल्द होगा एलान

BJP Candidate 2nd List: भाजपा की दूसरी लिस्ट फाइनल, 90 उम्मीदवारों का जल्द होगा एलान

नई दिल्लीः बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में लगभग 90 उम्मीदवारों की दूसरी सूची को अंतिम रूप दिया गया, जो बीते सोमवार देर रात तक चली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में सात राज्यों के करीब 90 उम्मीदवारों का चयन किया गया. निकट भविष्य में पार्टी इस मामले पर आधिकारिक सूचना जल्द ही जारी कर सकती है।

PM मोदी संग ये नेता रहे बैठक में मौजूद

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रल्हाद जोशी, नित्यानंद राय, सांसद सुशील मोदी, सीआर पाटिल, तेलंगाना के पार्टी अध्यक्ष किशन रेड्डी, हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी श्रीकांत शर्मा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, बासवराज बोम्मई, कर्नाटक के पार्टी अध्यक्ष विजेंद्र येदियुरप्पा, कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल थे।

इन सीटों पर तय हुए नाम

खबरों के अनुसार इस बैठक में गुजरात की बाकी ग्यारह सीटों पर चर्चा हुई और सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों तय कर लिए गए हैं. मध्य प्रदेश की बाकी पांच सीटों में से चार पर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गई. महाराष्ट्र की 25 सीटों, तेलंगाना की आठ सीटों, हिमाचल की चार सीटों और कर्नाटक की सभी 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई।

195 सीटों पर उतार चुकी है उम्मीदवार

बता दें भाजपा इससे पहले 195 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। इसमें उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसके अलावा केरल की 12, तेलंगाना, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड की 11-11 सीटों पर उम्मीदवार का एलान किया गया है।

यह भी पढ़ें-

US: राष्ट्रपति पद के दावेदार बाइडन को डेमोक्रेट्स से पर्याप्त समर्थन, ट्रंप से मुकाबला

 

 

 

 

 

 

Tags

BiharBJP 2nd ListBJP 2nd List Candidates NameBJP 2nd List FinalizedBJP 2nd List NameBJP 2nd List PDFBJP Second listBJP senior leadersBreaking Newsgoogle newsIndiaindia newsIndia news todayinkhabarLok sabha election 2024lok sabha elections 2024Lok Sabha tickets"madhya pradeshmaharashtrapm narendra modiToday News
विज्ञापन