Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ये क्या! बीजेपी ने महाराष्ट्र में सावरकर नाम वाले विधायक का ही टिकट काट दिया, विपक्ष भी हैरान

ये क्या! बीजेपी ने महाराष्ट्र में सावरकर नाम वाले विधायक का ही टिकट काट दिया, विपक्ष भी हैरान

मुंबई: भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार-20 अक्टूबर को जारी कर दी. इस लिस्ट में कुल 99 नाम हैं. पार्टी ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम से टिकट दिया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले को कामठी से उम्मीदवार बनाया है. 3 सीटिंग विधायकों का टिकट […]

Advertisement
Shah-Modi and Savarkar
  • October 20, 2024 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार-20 अक्टूबर को जारी कर दी. इस लिस्ट में कुल 99 नाम हैं. पार्टी ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम से टिकट दिया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले को कामठी से उम्मीदवार बनाया है.

3 सीटिंग विधायकों का टिकट काटा

बीजेपी ने 99 प्रत्याशियों की लिस्ट में तीन सीटिंग विधायकों का टिकट भी काटा है. इनमें पिंपरी चिंचवड से अश्विनी जगताप, कल्याण से गणपत गायकवाड और कमाठी से सीटिंग विधायक टेकचंद सावरकर शामिल हैं. तीनों में टेकंचद सावरकर के टिकट कटने की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. सवारकर सरनेम वाले विधायक का टिकट काटने पर बीजेपी की विपक्षी पार्टियां खिल्ली उड़ा रही हैं.

मालूम हो कि वीर सावरकर को लेकर बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच अक्सर तीखी बहस देखने को मिलती है. महाराष्ट्र के रहने वाले सावरकर को जहां बीजेपी महान स्वतंत्रता सेनानी बताती है. वहीं विपक्ष दल खासकर कांग्रेस उन्हें अग्रेंजों की पेंशन पाने वाला और अंग्रेजों से माफी मांगने वाला इंसान बताती है. बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करती आई है.

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होगा. इसके बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम-2019

बीजेपी- 105 सीट
शिवसेना (अविभाजित)- 56 सीट
एनसीपी (अविभाजित)- 54 सीट
कांग्रेस- 44 सीट

यह भी पढ़ें-

उद्धव-राहुल से मिलें ओवैसी तो महाराष्ट्र से साफ हो जाएगी भाजपा! सर्वे में बड़ा खुलासा

Advertisement