बीजेपी को बताया जहरीला सांप, कुत्ते से की तुलना, कांग्रेस और RSS में छिड़ी बहस!

विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने हाथी और कुत्ते का उदाहरण देते हुए कहा कि एक बड़ा शाकाहारी जीव इधर-उधर घूमता रहता है, लेकिन उसे परेशान करने वाले जानवर उसके पीछे भागते रहते हैं और भौंकते रहते हैं. फिर भी उस बड़े शाकाहारी प्राणी को कोई फर्क नहीं पड़ता. विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल यहीं नहीं रुके और कहा कि कांग्रेस की मंशा हमेशा देश के हिंदुओं को दबाने की रही है.

Advertisement
बीजेपी को बताया जहरीला सांप, कुत्ते से की तुलना, कांग्रेस और RSS में छिड़ी बहस!

Zohaib Naseem

  • November 18, 2024 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी तो आक्रामक है ही, अब विश्व हिंदू परिषद ने भी उस पर निशाना साधा है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी तो आक्रामक है ही, अब विश्व हिंदू परिषद ने भी उस पर निशाना साधा है. विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने हाथी और कुत्ते का उदाहरण देते हुए कहा कि एक बड़ा शाकाहारी जीव घूमता रहता है, लेकिन उसे परेशान करने वाले जानवर उसके पीछे दौड़ते और भौंकते रहते हैं। फिर भी उस बड़े शाकाहारी प्राणी को कोई फर्क नहीं पड़ता.

 

हिंदुओं को दबाने की रही

 

विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने हाथी और कुत्ते का उदाहरण देते हुए कहा कि एक बड़ा शाकाहारी जीव इधर-उधर घूमता रहता है, लेकिन उसे परेशान करने वाले जानवर उसके पीछे भागते रहते हैं और भौंकते रहते हैं. फिर भी उस बड़े शाकाहारी प्राणी को कोई फर्क नहीं पड़ता. विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल यहीं नहीं रुके और कहा कि कांग्रेस की मंशा हमेशा देश के हिंदुओं को दबाने की रही है. विनोद बंसल ने कहा कि कांग्रेस आरएसएस को लेकर चाहे कितने भी बेबुनियाद आरोप लगाती रहे लेकिन जनता सच्चाई जानती है.

 

खतरनाक बताया

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना सांप और जहर से की है। उन्होंने इन दोनों को राजनीतिक तौर पर सबसे खतरनाक बताया है. खड़गे ने कहा कि अब जहरीले सांप को मारने का समय आ गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, ‘अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कुछ है तो वह बीजेपी और आरएसएस हैं. वे जहर के समान हैं. यदि सांप काट ले तो व्यक्ति (जिसको काटा गया हो) मर जाता है, ऐसे जहरीले सांपों को मार देना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें: ओवैसी ने खोली पोल, BJP की फिर लगाई वाट, योगी को भी ललकारा, ट्रंप की जीत का हुआ पर्दाफाश

Advertisement