नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी तो आक्रामक है ही, अब विश्व हिंदू परिषद ने भी उस पर निशाना साधा है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी तो आक्रामक है ही, अब विश्व हिंदू परिषद ने भी उस पर निशाना साधा है. विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने हाथी और कुत्ते का उदाहरण देते हुए कहा कि एक बड़ा शाकाहारी जीव घूमता रहता है, लेकिन उसे परेशान करने वाले जानवर उसके पीछे दौड़ते और भौंकते रहते हैं। फिर भी उस बड़े शाकाहारी प्राणी को कोई फर्क नहीं पड़ता.
विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने हाथी और कुत्ते का उदाहरण देते हुए कहा कि एक बड़ा शाकाहारी जीव इधर-उधर घूमता रहता है, लेकिन उसे परेशान करने वाले जानवर उसके पीछे भागते रहते हैं और भौंकते रहते हैं. फिर भी उस बड़े शाकाहारी प्राणी को कोई फर्क नहीं पड़ता. विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल यहीं नहीं रुके और कहा कि कांग्रेस की मंशा हमेशा देश के हिंदुओं को दबाने की रही है. विनोद बंसल ने कहा कि कांग्रेस आरएसएस को लेकर चाहे कितने भी बेबुनियाद आरोप लगाती रहे लेकिन जनता सच्चाई जानती है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना सांप और जहर से की है। उन्होंने इन दोनों को राजनीतिक तौर पर सबसे खतरनाक बताया है. खड़गे ने कहा कि अब जहरीले सांप को मारने का समय आ गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, ‘अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कुछ है तो वह बीजेपी और आरएसएस हैं. वे जहर के समान हैं. यदि सांप काट ले तो व्यक्ति (जिसको काटा गया हो) मर जाता है, ऐसे जहरीले सांपों को मार देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: ओवैसी ने खोली पोल, BJP की फिर लगाई वाट, योगी को भी ललकारा, ट्रंप की जीत का हुआ पर्दाफाश
रवि अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा लेने की घोषणा की,…
सीकर में छठी क्लास की एक लड़की घर के ऐसे ही भेड़िये के चंगुल में…
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज संसद में जो कुछ भी…
भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लायन दोनों ही खिलाड़ी…
पप्पू यादव का भी बयान सामने आया है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर…
कोहली को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट जल्द…