Inkhabar logo
Google News
पंजाब की किलेबंदी में जुटी बीजेपी, कांग्रेस के बिट्टू के बाद अब इस AAP सांसद को तोड़ा

पंजाब की किलेबंदी में जुटी बीजेपी, कांग्रेस के बिट्टू के बाद अब इस AAP सांसद को तोड़ा

जालंधर/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में 400 सीटें जीतने के मिशन में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक के बाद एक राज्यों के किलेबंदी कर रही है. महराष्ट्र में एकनाथ शिंदे-अजित पवार, कर्नाटक में जेडीएस, बिहार में नीतीश कुमार और यूपी में आरएलडी को साधने के बाद अब भगवा पार्टी की नजरें पंजाब पर हैं. यहां बीजेपी की अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन अलाएंस नहीं बन पाया.

इसके बाद अब पार्टी दूसरे दलों के सांसदों को तोड़ने में जुटी है. इसी कड़ी में कल लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल हुए. वहीं, आज जालंधर से AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू बीजेपी का दामन थामेंगे.

पंजाब के एकमात्र AAP सांसद हैं रिंकू

सुशील कुमार रिंकू पंजाब में आम आदमी पार्टी के इकलौते सांसद हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन तब उन्होंने इनकार कर दिया. मालूम हो कि AAP ने रिंकू को जालंधर से दोबारा लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह ही रिंकू जालंधर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. शाम 4 या 5 बजे वो बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए थे

बता दें कि सुशील कुमार रिंकू ने पिछले साल जालंधर उपचुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. इससे पहले वो कांग्रेस में थे. AAP में शामिल होने के बाद पार्टी ने जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था, जिसमें रिंकू ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. इस बार भी AAP ने रिंकू को जालंधर से अपना प्रत्याशी बनाया है.

Tags

Aam Aadmi PartybjpcongressinkhabarPunjabPunjab PoliticsRavneet Singh BittuSushil Kumar Rinku
विज्ञापन