नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए रैलियां कर रहे हैं. रैलियों में पक्ष-विपक्ष का एक दूसरे पर वार करना आम है. लेकिन अब ये तेज होता जा रहा है. अभी तक सरकार के कामों पर सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा था जो अब रैलियों और चुनाव प्रचार पर पहुंच गया है. कांग्रेस ने अब आरोप लगाए हैं कि भाजपा ने चुनाव प्रचार में इस्तेमाल होने वाले सारे चॉपर बुक कर लिए हैं.
कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी ने सभी निजी चार्टर्ड विमान और हेलिकॉप्टर अपने लिए बुक कर लिए है जिससे कांग्रेस को परेशानी उठानी पड़ रही है. इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने दावा किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए बीजेपी ने लगभग सारे निजी चार्टर्ड विमान और हेलिकॉप्टर अपने लिए बुक कर लिए हैं. इस कारण कांग्रेस को संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि चुनावी संसाधनों के मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कोई बराबरी नहीं.
बीजेपी और कांग्रेस के बीच संसाधनों की बात करें तो दोनों के बीच गहरी खाई नजर आती है, लेकिन लोकसभा चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी और हम भाजपा को हराने में सफल रहेंगे. उन्होंने भाजपा के चुनाव प्रचार के बारे में कहा कि बीजेपी चुनाव प्रचार के लिए 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है. कांग्रेस नेता ने कांग्रेस चुनाव प्रचार के बारे में बताया कि पार्टी के अभियान की पूरी रूपरेखा फरवरी के आखिर तक सामने आ जाएगी साथ ही चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस देश को नई दिशा देने और समस्याओं के समाधान का उल्लेख करेगी.
कहा जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने विमान से प्रचार करने संबंधी 53 आवेदनों को मंजूरी दी थी. इनमें से कुल 36 आवेदन बीजेपी के थे. ये सबसे ज्यादा थे. वहीं कांग्रेस के केवल दो आवेदन थे. इसके अलावा जेडीएस के नौ आवेदन थे. इऩ सभी के बाद आयोग ने 5 और आवेदनों को मंजूरी दी थी. वहीं उत्तर प्रेदश विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने 12 हेलिकॉप्टर के लिए आवेदन किए थे और समाजवादी पार्टी ने छह विमानों के लिए.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…