Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP Bhim Mahasangam Dalit Rally: भाजपा की भीम महासंगम रैली में पकी 5 हजार किलो खिचड़ी, दलितों के घरों से इकट्ठा किया अनाज

BJP Bhim Mahasangam Dalit Rally: भाजपा की भीम महासंगम रैली में पकी 5 हजार किलो खिचड़ी, दलितों के घरों से इकट्ठा किया अनाज

BJP Bhim Mahasangam Dalit Rally: आज दिल्ली के रामलीलाल मैदान में भारतीय जनता पार्टी की भीम महासंगम विजय संकल्प 2019 रैली है. इस आयोजन के दौरान पांच हजार किलो खिचड़ी पकाई गई. ये खिचड़ी कार्यकर्ताओं में बांटी जाएगी. ये खिचड़ी सार्वजनिक तौर पर आयोजन में कार्यकर्ताओं और जनता के बीच एकजुटता बढ़ाने के लिए पकाई जा रही है. इसके लिए अनाज जनता के घर-घर जाकर इकट्ठा किया गया है.

Advertisement
BJP Bhim Mahasangam Rally KHichdi
  • January 6, 2019 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले अपने वोटरों को लुभाने के लिए कोशिशों में जुट गई है. अब भाजपा इसके लिए एक और कोशिश कर रही है. अपने दलित वोटरों को लुभाने के लिए आज ये कोशिश की जा रही है. आज दिल्ली के रामलीला मैदान में भाजपा भीम महासंगम विजय संकल्प 2019 रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे. इस आयोजन में पांच हजार किलो खिचड़ी पकाई जा रही है जो कार्यकर्ताओं के बीच बांटी जाएगी. इस खिचड़ी के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के 14 जिलों के परिवारों के घर-घर जाकर चावल, दाल, नमक व अन्य सामान इकट्ठा किया है. इस अनाज से ही खिचड़ी पकाई जा रही है.

ये पांच हजार किलो खिचड़ी एक ही बरतन में पकाई जा रही है. इसके बाद खिचड़ी रैली में शामिल लोगों और कार्यकर्ताओं के बीच बांटी जाएगी. इस खिचड़ी को पकाने के लिए नागपुर से शेफ विष्णु मनोहर आए हैं. बता दें कि मनोहर अपनी टीम के साथ 20 फीट व्यास और छह फीट गहरे बर्तन में खिचड़ी पकाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाएंगे. इस भीम महासंगम रैली में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, थावर चंद गहलोत, रामलाल, श्याम जाजू समेत और भी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. 

इस रैली और खिचड़ी के लिए चावल और दाल इकट्ठा करने के लिए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 14 लाख पर्चे बांटे. इन पर्चों से मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया गया. खिचड़ी के लिए अनाज जमा करने के लिए दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने घर-घर जाकर मुट्ठी भर दाल चावल लाए. उनके साथ कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

Prakash Raj in Lok Sabha Elections: राजनीति में उतरे अभिनेता प्रकाश राज, बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Yogi Adityanath for PM Candidate: यूपी नवनिर्माण सेना ने तेज की योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम, 1000 रूपये की पर्ची काटकर लोगों को जोड़ने की कोशिश

Tags

Advertisement