BJP Bengal Band Against CM Mamta Bnarjee: पश्चिम बंगाल में अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बीजेपी ने आज बंगाल बंद बुलाया है. पार्टी ममता बनर्जी के खिलाफ आज ब्लैक डे मना रही है. वहीं केंद्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर हालात पर चिंता जताई है. आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी. उनसे हालात पर रिपोर्ट मांगी जा सकती है.
कोलकाता. ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल का सियासी बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. बीजेपी ने अपने दो कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में आज बंगाल बंद का ऐलान किया है. बीजेपी बंगाल प्रेसिडेंट दिलीप घोष ने बंगाल की तुलना कश्मीर से करते हुए कहा कि बंगाल में हालात ज्यादा खराब हैं. पश्चिम बंगाल में हिंसा पर केंद्र सरकार ने राज्यपाल से केसरीनाथ त्रिपाठी से रिपोर्ट मांगा है. गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की मुलाकात होगी और बंगाल की स्थिति पर चर्चा होगी. बीजेपी आज यानी 10 जून को बंगाल में ब्लैक डे के रूप में मना रही है.
गौरतलब है कि शनिवार को पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना में टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी झड़प में 3 लोगों की मौत हो गई थी. मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला पार्टी के झंडे को उतारने से शुरू हुआ था. इस झड़प के दौरान टीएमसी (TMC) के एक कार्यकर्ता कायुम मोल्लह की हत्या की बात सामने आ थी. वहीं बीजेपी का कहना था कि टीएमसी के गुंडों ने उनके 2 कार्यकर्ताओं को गोली मारी दी है. जिसमें उनकी मौत हो गई.हालांकि बीजेपी के नेता मुकुल रॉय ने इस घटना के सामने के बाद एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों ने संदेशखाली इलाके में गोली मार दी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हो रही इस तरह की वारदात के लिए ममता बनर्जी खुद जिम्मेदार हैं.
3 BJP workers shot dead by TMC goons in Sandeshkhali, West Bengal. @mamataofficial is directly responsible for unleashing violence against BJP workers.
We will be reaching Union Home Minister Sh @amitshah ji to apprise him of Sandeshkhali killings.
— Mukul Roy (@MukulR_Official) June 8, 2019
In Paschim Banga, nothing is secure; neither the Democracy nor the Constitution and of course the CBI too ! pic.twitter.com/E4QuAO2ast
— Dilip Ghosh (Modi Ka Parivar) (@DilipGhoshBJP) February 3, 2019
1.2 Armed #PoliticalTerrorists of TMC are killing BJP Karyakartas in broad daylight and the police remain mute spectators. Again d same police become active and set up multiple barricades on Basanti Highway to stop the hearse van as if war has broken out!#SandeshkhaliMassacre pic.twitter.com/Ggrm398XQJ
— Dilip Ghosh (Modi Ka Parivar) (@DilipGhoshBJP) June 10, 2019
हम इस पूरे मामले की शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से करेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख विजयवर्गीय ने भी इस झड़प और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या पर दुख जताया था. उन्होंने ट्वीट किया था कि अभी अभी मिली दुखद ख़बर के अनुसार पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा के क्षेत्र संदेशखली में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की तृणमूल के गुंडों ने हत्या कर दी.
केंद्र ने एडवाइजरी जारी कर पूछा बंगाल का हाल, ममता ने कहा यहां सब ठीक
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में चार लोगों की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने बंगाल सरकार को एडवाइजरी जारी करते हुए हालात पर तलब किया. केंद्र की एडवाइजरी के जवाब में राज्य के मुख्य सचिव मलय कुमार ने पत्र लिखकर जवाब दिया है कि बंगाल में स्थिति नियंत्रण में है. सरकार ने तुरंत एवं कठोर फैसले किए हैं. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी एडवाइजरी में बंगाल की हिंसा पर गंभीर चिंता जताई गई थी. राज्य सरकार को राज्य में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने का निर्देश दिया गया था.
West Bengal Minister & TMC leader Partha Chatterjee on Home Ministry issuing advisory note to state govt over law & order situation: In UP & Gujarat children and Yadavs are getting killed, where were you (BJP) then? BJP is creating disturbance & killing our workers. (09.06.2019) pic.twitter.com/Z5MYFT6Dac
— ANI (@ANI) June 9, 2019