बीजेपी से सवाल पूछने में बड़ी गलती कर बैठे राहुल गांधी, बाद में किया सुधार, बीजेपी ने साधा निशाना

जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर गलत आंकड़े दिए हैं, इसको लेकर मीडिया में बहुत सारी जानकारियां आ रही है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले आप अपना ज्ञान बढ़ाइए

Advertisement
बीजेपी से सवाल पूछने में बड़ी गलती कर बैठे राहुल गांधी, बाद में किया सुधार, बीजेपी ने साधा निशाना

Aanchal Pandey

  • December 5, 2017 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. राहुल रोजाना ट्विटर के मार्फत बीजेपी पर एक सवाल दागकर पीएम मोदी और गुजरात सरकार को घेरते रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी बीजेपी को घेरने के चक्कर में बड़ी गलती कर बैठे, सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद राहुल को इस बाद का एहसास हुआ तो राहुल गांधी की टीम ने इस गलती को सुधारा. लेकिन ये गलती करके राहुल गांधी एक बार फिर से बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. इस ट्वीट को लेकर केंद्र सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह ने राहुल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल और उनकी टीम को अर्थशास्त्र की जानकारी नहीं है.

दरअसल उन्होंने महंगाई को लेकर एक सवाल पूछा था लेकिन इसमें जो आंकड़े उन्होंने दिए थे उसमें गणित की गलतियां साफ नजर आ रहीं थीं. इसके बाद राहुल का यह ट्वीट ट्रोल होने लगा. गलती का अहसास होने पर उन्होंने इसे सुधारा और फिर से नया ट्वीट किया. राहुल की इस गलती के बाद जितेन्द्र सिंह ने कहा कि आंकड़ों के आधार और तर्कों के आधार पर यह प्रमाणित किया है कि राहुल गांधी को आंकड़ों के विश्लेषण की जानकारी नहीं है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले आप अपना ज्ञान बढ़ाइए. उन्होंने कहा कि लगता है आपने ट्वीट करने से पहले होमवर्क ठीक तरीके से नहीं किया है. महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को कटघरे में लाने वाले राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सरकार के कामों का हिसाब मांगते हुए ट्वीट किया. जितेंद्र सिंह ने आंकड़ों को लेकर राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उनके सवाल बेढंगे हैं. मैं नहीं जानता कि इन सवालों को कौन लिखता है? किस आधार पर राहुल इन सवालों को पूछते हैं? या तो उन्हें डेटा की बिलकुल भी समझ नहीं है या वह इसे अपनी सुविधा के मुताबिक गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी डेटा आधारहीन हैं.

राहुल का PM मोदी पर तंज- जुमलों की बेवफाई मार गई, बाकी कुछ बचा तो..महंगाई मार गई

Tags

Advertisement