सैफुद्दीन सोज के बयान पर भड़की बीजेपी, रविशंकर प्रसाद बोले- कांग्रेस देश तोड़ने वालों के साथ है

बीजेपी ने कांग्रेसी नेता सैफुद्दीन सोज के कश्मीर की आजादी वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस देश तोड़ने वालों के साथ है. वहीं शिवसेना ने भी कांग्रेसी नेताओं सैफुद्दीन सोज और गुलाम नबी आजाद के बयानों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Advertisement
सैफुद्दीन सोज के बयान पर भड़की बीजेपी, रविशंकर प्रसाद बोले- कांग्रेस देश तोड़ने वालों के साथ है

Aanchal Pandey

  • June 22, 2018 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज के द्वारा कश्मीर की आजादी पर बयान देने और गुलाम नबी आजाद के उस बयान पर समर्थन के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस देश तोड़ने वाली ताकतों के साथ है. वहीं कांग्रेसी नेता के कश्मीर पर बयान को लेकर शिवसेना ने भी कांग्रेस पर हमला किया है. सैफुद्दीन सोज ने मुशर्रफ की बात दोहराते हुए कहा था कि कश्मीरी पाकिस्तान के साथ नहीं जाना चाहते है, उनकी पहली मांग आजादी है.

कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस सेना का मनोबल कम करने वाले बयान दे रही है. साथ ही कटाक्ष करते हुए प्रसाद ने कहा अगर कांग्रेस को 44 से 14 लोकसभा सीटों पर आना है तो उसे मुबारक. इसके अलावा रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को पाकिस्तान से खूब समर्थन मिल रहा है. कांग्रेसी नेता देश तोड़ने वाली ताकतों जैसी भाषा बोल रहे हैं.

इस मामले में बीजेपी राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सैफुद्दीन सोज जब केंद्र में मंत्री थे तब उन्होंने सरकार की मदद से अपनी बेटी को जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चंगुल से छुड़ाया था. तब उनकी मदद अलगाववादियों ने नहीं की थी. स्वामी ने कहा कि अगर सोज को मुशर्रफ पसंद हैं तो हम उन्हें पाकिस्तान का एक तरफ का टिकट दे सकते हैं.

बता दें कि शुक्रवार को सैफुद्दीन सोज ने कहा था कि मुशर्रफ कहते थे कि कश्मीरियों की पहली पसंद आजादी है. आज भी यहीं सही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि 4 आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 20 नागरिकों मारे जाते हैं. जिसका आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने समर्थन किया था.

पीडीपी-बीजेपी गठबंधन टूटने पर बोले निर्मल सिंह- में नहीं हो रहा था विकास, अफस्पा हटाना चाहती थीं महबूबा मुफ्ती

बीजेपी-पीडीपी गठबंधन वाली महबूबा मुफ्ती सरकार गिरने के जम्मू कश्मीर में लगा राज्यपाल शासन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दी मंजूरी

Tags

Advertisement