BJP Attacks Congress On Kartarpur Corridor: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन और रामजन्मभूमि को लेकर कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है. संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाकिस्तान के मुख्य अतिथि के रूप में जाते हैं. सिद्धू और कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान को बदनाम करने की साजिस रचते है. हम सोनिया गांधी से देश क्षमा मांगने की मांग करते हैं. इसके साथ ही संबित पात्रा ने रामजन्मभूमि को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की माउथपीस नेशनल हेराल्ड देश की सर्वोच्च अदालत और न्याय प्रणाली पर उंगली उठाने का काम कर रही है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेशनल हेराल्ड शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. जो निंदनीय है.
नई दिल्ली. BJP Attacks Congress On Kartarpur Corridor: करतारपुर कॉरिडोर और राम जन्मभूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले को लेकर भाजपा ने आज कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि करतारपुर कॉरिडोर और राम जन्मभूमि को लेकर जिस प्रकार कांग्रेस का रवैय्या रहा है वो आज हमारे सामने उजागर हुआ है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू वो करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में पाकिस्तान के मुख्य अतिथि के रूप में जाते हैं और भारत के पहले जत्थे में भी नहीं जाते हैं. इसके साथ ही संबित पात्रा ने सिद्धू के बयान के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की है.
संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का ये कहना है कि हम मार रहे हैं और वो (पाकिस्तान) बचा रहे हैं. सिद्धू का ये बयान कांग्रेस की मनोस्थिति को दर्शाता है. अगर जान से कोई मारने का काम करत है तो ये पाकिस्तान करता है. हमारे जवानों को मारने का काम करता है तो वो पाकिस्तान करता है. नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान को बदनाम करने की साजिश रचते हैं. हम मांग करते हैं कि सोनिया गांधी जी देश से क्षमा मांगे.
करतारपुर कॉरिडोर और राम जन्मभूमि को लेकर जिस प्रकार कांग्रेस का रवैया रहा है वो आज हमारे सामने उजागर हुआ है : डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/MEKcI5J6cp
— BJP (@BJP4India) November 10, 2019
नवजोत सिंह सिद्धू वो करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में पाकिस्तान की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में जाते हैं और भारत के पहले जत्थे में भी नहीं जाते है: डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/Icm78PDXjd
— BJP (@BJP4India) November 10, 2019
नवजोत सिंह सिद्धू का ये कहना कि 'हम मार रहे हैं और वो (पाकिस्तान) बचा रहे है' ये कांग्रेस की मनोस्थिति दर्शाता है।
अगर जान से कोई मारने का काम करता है तो ये पाकिस्तान करता है। हमारे जवानों को मारने का काम करता है वो पाकिस्तान करता है: डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/lRNe6Xvk6G
— BJP (@BJP4India) November 10, 2019
नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस पार्टी का पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान को बदनाम करने साजिश है।
हम माँग करते है कि सोनिया गांधी जी देश से क्षमा माँगे: डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/LrlkIWBRKl
— BJP (@BJP4India) November 10, 2019
रामजन्मभूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले को लेकर संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि भारत की सर्वोच्च न्यायालय और भारत की न्याय प्रणाली से अच्छी न्याय प्रणाली पूरे विश्व भर में नहीं है और उस न्याय प्रणाली पर उंगली उठाने का काम कांग्रेस की माउथपीस नेशनल हेराल्ड शर्मनाक तरीके से करती है. सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया को सुप्रीम कोर्ट ऑफ पाकिस्तान कहना ये धिक्कार योग्य है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नेशनल हेराल्ड जिस प्रकार से शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही है ये निंदनीय है.
भारत की सर्वोच्च न्यायालय और भारत की न्याय प्रणाली से अच्छी न्याय प्रणाली पूरे विश्व भर में नहीं है और उस न्याय प्रणाली पर उँगली उठाने का काम कांग्रेस की mouthpiece नैशनल हेरालड एक शर्मनाक तरीके से करती है: डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/0ycemcznJU
— BJP (@BJP4India) November 10, 2019
चाहे नवजोत सिंह सिद्धू हो या सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नेशनल हेराल्ड वो बार बार हिंदुस्तान के खिलाफ और कहीं न कहीं पाकिस्तान के पक्ष में बोलते आ रहे है।
हम चाहते है कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा इसके लिए माफी माँगे: डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/3bdSC5xkGB
— BJP (@BJP4India) November 10, 2019
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि चाहे नवजोत सिंह सिद्धू हो या सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नेशनल हेराल्ड वो बार-बार हिंदुस्तान के खिलाफ और कहीं न कहीं पाकिस्तान के पक्ष में बोलते आ रहे हैं. हम चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा इसके लिए माफी मांगे. बता दें कि बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने विवाद अयोध्या मामले का निपटारा कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने 2.77 एकड़ की विवादित जमीन रामलला विराजमान को दे दी. वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही कहीं मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया. साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार को 3 महीने के भीतर ट्रस्ट निर्माण करने का आदेश दिया.