नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यूरोप यात्रा पर हैं जहां उन्होंने गुरुवार को बर्लिन में भाषण दिया. इसके बाद शुक्रवार को राहुल गांधी ने लंदन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज में लोगों संबोधित किया. राहुल गांधी के लंदन भाषण के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस व राहुल गांधी से सवालीय लहजे में कहा कि क्या आपने भारत के खिलाफ ‘सुपारी’ ली है? वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि एक बार शाखा में आए तभी देशी की आत्मा का ज्ञान होगा. बता दें राहुल गांधी ने आरएसएस की तुलना मिस्र के इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से की है.
बीजेपी संबित पात्रा ने कहा कि क्या हिंदुस्तान पर राज किसी आतंकवादी संगठन का है? क्या हिंदुस्तान के लोगों की सोच किसी आतंकवादी के प्रति थी? आप कह रहे है हिंदुस्तान की सरकार एक आतंकवाद संगठन की तरह आक्रमण करके अपनी पैठ बना रही है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पास भारत को लेकर समझ व परिपक्वता नहीं है.
आरएसएस के प्रवक्ता राजीव तुली ने मीडिया से बातचीत कर राहुल गांधी पर पलटवार किया. राजीव तुली ने कहा कि आरएसएस की तुलना व चिंता छोड़ कर कांग्रेस को अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए. राहुल गांधी को आरएसएस में आ जाना चाहिए और दो साल समय बिताएंगे तो खुद ही उन्हें देश व संस्कृति का बोध हो जाएगा.
बता दें राहुल गांधी ने लंदन में बीजेपी व आरएसएस पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में एक संगठन है आरएसएस जो भारत की मुख्य पहचान को खत्म करना चाहता है. आरएसएस की विचारधारा अरब देशों के मुस्लिम ब्रदरहुड की तरह है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी आरएसएस की उपज थी. RSS मुस्लिम ब्रदरहुड की तरह नकारात्मकता फैलाती है. भारत के प्रधानमंत्री देश में बांटने वाली राजनीति कर रहे हैं. इसीलिए 130 करोड़ जनसंख्या वाला भारत की ताकत कमजोर हो रही है. राहुल गांधी ने लंदन के भाषण में नोटबंदी के अलावा पाकिस्तान से बातचीत, चीन से संबंध और डोकलाम विवाद पर भी बात की.
बर्लिन में राहुल गांधी से पूछी 2019 लोकसभा चुनावों की रणनीति तो बोले- पीएम नरेंद्र मोदी नहीं जीतेंगे
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…