Inkhabar logo
Google News
BJP जब तक है, कोई छू नहीं सकता… USA में दिए गए बयान पर अमित शाह ने दिया राहुल को चैलेंज

BJP जब तक है, कोई छू नहीं सकता… USA में दिए गए बयान पर अमित शाह ने दिया राहुल को चैलेंज

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर बीजेपी का हमला जारी है. पार्टी के कई बड़े नेताओं ने राहुल के बयान की आलोचना की है. अब इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल पर हमला बोला है.

 

आदत बन गई है

 

अमित शाह ने बुधवार, 11 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़ा होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन चुकी हैं. चाहे वह जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी के राष्ट्र-विरोधी और आरक्षण-विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करना हो, राहुल गांधी ने हमेशा देश की सुरक्षा और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

 

शाह ने क्या लिखा?

 

अमित शाह ने आगे लिखा कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है. देश से आरक्षण खत्म करने की बात कहकर राहुल गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा देश के सामने ला दिया है.

 

छू नहीं सकता

 

मन में विचार और विचार हमेशा किसी न किसी माध्यम से बाहर आते रहते हैं. मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक बीजेपी है, आरक्षण को कोई छू नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता.

 

ये भी पढ़ें: हमने गलती की… भाई-भाई में हुई तकरार, तेजस्वी जल्द शुरु करेगें यात्रा, अब तय करेगी जनता

 

Tags

Amit ShahAmit Shah challengesbjpcongressinkhabarRahul Gandhirahul gandhi americaUsa
विज्ञापन