बीजेपी ने इन राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी एवं सह-प्रभारी, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विभिन्न राज्यों के प्रभारी एवं सह-प्रभारी को नियुक्त किया है। जेपी नड्डा ने सभी प्रभारी एवं सह-प्रभारी की एक लिस्ट भी जारी की है। आइए देखते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसको कहां नियुक्त किया है। इनको बनाया प्रभारी जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय […]

Advertisement
बीजेपी ने इन राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी एवं सह-प्रभारी, देखें लिस्ट

Shweta Rajput

  • July 26, 2024 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विभिन्न राज्यों के प्रभारी एवं सह-प्रभारी को नियुक्त किया है। जेपी नड्डा ने सभी प्रभारी एवं सह-प्रभारी की एक लिस्ट भी जारी की है। आइए देखते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसको कहां नियुक्त किया है।

इनको बनाया प्रभारी

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राजस्थान से सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही राजस्थान से श्रीमती विजया रहाटकर को सह-प्रभारी को तौर पर नियुक्त किया गया है। चंडीगढ़ से सांसद अतुल गर्ग को प्रभारी बनाया गया है। तमिलनाडु से अरविंद मेनन को प्रभारी बनाया गया है। असम से हरीश द्विवेदी को प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा लक्षद्वीप से अरविंद मेनन को प्रभारी बनाया गया है और राजदीप रॉय को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक सम्राट चौधरी को हटाकर बिहार में पार्टी ने दिलीप जायसवाल को कमान सौंप दी है। आपको बता दें कि सम्राट चौधरी नीतीश सरकार में उपमुख्‍यमंत्री हैं। इसी करण से बिहार में पार्टी ने एक आदमी एक पद को देखते हुए यह फैसला लिया है।

नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू

जानकारी के अनुसार इस मामले में अरुण सिंह जो भारतीय जनता पार्टी के महासचिव हैं उन्होंने एक लेटर जारी कर के लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार प्रदेश का अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल को नियुक्त किया है। प्रदेश में ये तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इसके अलावा जानकारी मिली है कि मदन राठौड़ को राजस्‍थान से प्रदेश अध्‍यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। मदन राठौड़ ने RSS प्रचारक से अपने करियर की शुरूआत की थी। इतना ही नहीं मदन राठौड़ की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में की जाती है। इतना ही नहीं मदन को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता माना जाता है।

Also Read…

Jio वालों हो गई मौज ! 15 अगस्त तक मिलेगा फ्री Wifi लगाने का मौका

Advertisement