महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने किया उम्मीदवारों का एलान, देखें पूरी लिस्ट

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने अपने 5 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची में पांच नाम शामिल है- प्रवीण दरेकर, श्रीकांत भारतीय, प्रसाद लाड, राम शिंदे और उमा गिरीश खापरे. विधान परिषद चुनाव के लिए 9 जून […]

Advertisement
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने किया उम्मीदवारों का एलान, देखें पूरी लिस्ट

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 8, 2022 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने अपने 5 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची में पांच नाम शामिल है- प्रवीण दरेकर, श्रीकांत भारतीय, प्रसाद लाड, राम शिंदे और उमा गिरीश खापरे. विधान परिषद चुनाव के लिए 9 जून तक नामांकन होना है।

देखे, पूरी सूची

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को महाराष्ट्र परिषद चुनाव के लिए अपने जिन 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है वो इस प्रकार है।

प्रवीण दरेकर
श्रीकांत भारतीय
प्रसाद लाड
राम शिंदे
उमा गिरीश खापरे

बता दें कि बीजेपी से बिहार विधान परिषद के लिए हरी सहनी और अनिल शर्मा उम्मीदवार बनाए गए हैं. इससे पहले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाटिड) ने राज्य विधान परिषद की सात सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के वास्ते मंगलवार को अपने दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद और राष्ट्रीय सचिव रवींद्र कुमार सिंह को उक्त चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.

इनका कार्यकाल हो रहा खत्म

महाराष्ट्र विधान परिषद के सदाशिव खखोत, सुजीत सिंह ठाकुर, प्रवीण दरेकर, सुभाष देसाई, रामराजे नाइक-निंबालकर, संजय दौंड, विनायक मेटे, प्रसाद लाड, दिवाकर रावते का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त होगा, जबकि रामनिवास सिंह का निधन होने के कारण यह जगह 2 जनवरी 2022 से खाली है।

इस प्रकार है चुनावी कार्यक्रम

चुनाव आयोग 2 जून को अधिसूचना जारी करेगा..

9 जून नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख। 
10 जून को नामांकन की स्क्रूटनी होगी।
13 जून को नाम वापस लिया जा सकते हैं।
20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चुनाव होगा. उसी दिन 5 बजे मतगणतना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement