राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने सरोज पांडेय, डॉ. अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हाराव और अनिल बलूनी को उम्मीवार बनाया है. इससे पहले पार्टी वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत 8 लोगों के नाम की लिस्ट जारी कर चुकी है. इन नामों की संभावना दिन में ही बताई जा रही थी.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की चुनाव समिति ने 18 नामों को सूची में शामिल किया है, वहीं कांग्रेस ने सात राज्यों से 10 उम्मीदवारों के नाम जारी किये हैं. बीजेपी की लिस्ट में उत्तर प्रदेश से जीवीएल नरसिम्हा राव, अशोक वाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकल दीप राजभर, कांता कर्दम, डॉ अनिल जैन और हरनाथ सिंह यादव का नाम शामिल है.
राजस्थान से किरोड़ी लाल मीणा और मदन लाल सैनी का नाम तय किया गया है. महाराष्ट्र से नारायण राणे का नाम है और वी मुरलीधरन का नाम है. छत्तीसगढ़ से सरोज पांडेय और अनिल बलूनी को उत्तराखंड से राज्यसभा का टिकट मिला है. हरियाणा से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स, मध्य प्रदेश से अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी नाम बीजेपी की लिस्ट में है. कर्नाटक से राजीव चंद्रशेखर, झारखंड से समीर उर्नव का नाम है.
कांग्रेस ने राहुल गांधी के अप्रूवल के बाद सात राज्यों से 10 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. इनमें गुजरात से नरेनभाई राठवा और डॉ. अमी याज्निक हैं. झारखंड से धीरज प्रताप साहू, कर्नाटक से डॉ. एल. हनुमंथैया, डॉ. सैयद नासीर हुसैन और जी.सी. चंद्रशेखर का नाम है. मध्य प्रदेश से राजमणि पटेल का नाम फाइनल किया गया है. महाराष्ट्र से कुमार केटकर, तेलंगाना से पोरिका बलराम नाइक और पश्चिम बंगाल से अभिषेक मनु सिंघवी का नाम है. दोनों पार्टियों ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिस्ट जारी की है. नीचे दोनों पार्टियों की लिस्ट देख सकते हैं.
INC COMMUNIQUE
Announcement of candidates for the upcoming Rajya Sabha elections. pic.twitter.com/2pJiabcuwA
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 11, 2018
List of BJP candidates for the ensuing biennial election to the council of states (Rajya Sabha) of different states finalised by BJP Central Election Committee. pic.twitter.com/CZF3QnzEaw
— BJP (@BJP4India) March 11, 2018
यूपी राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस का सियासी दांव, करेगी BSP उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर का समर्थन
राज्यसभा चुनावः सरोज पांडे, अनिल बलूनी समेत इन चेहरों पर दांव खेलने की तैयारी में BJP