नई दिल्ली. राफेल डील को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को राफेल डील स्कैम मामले में कटघरे में खड़ा करती है तो वहीं अब भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद कंन्फ्यूस है. संसद में उन्होंने राफेल सौदे को लेकर दाम कुछ और बताए थे तो वहीं रायपुर, हैदराबाद, कर्नाटक और जयपुर में राफेल डील के दाम कुछ और जाहिर किए थे.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर पर राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि हम 24 घंटे का इंतजार किस बात को लेकर करें जब तुम्हारे पास पहले से ही जेपीसी यानी झूठी पार्टी कांग्रेस मौजूद है. तुम्हारा झूठ देश के पास मौजूद है जिसे लेकर तु्मने देश के विभिन्न राज्यों में अलग अलग प्राइस बताए थे. इससे जाहिर होता है कि देश से झूठ कौन बोल रहा है. हां, देश की जनता के पास तुमसे ज्यादा आईक्यू लेवल है इसे समझने के लिए.
बता दें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि ‘मिस्टर अरुण जेटली, आपको मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. आपने देश का ध्यान फिर एक बार महान राफेल लूट की तरफ मोड़ा. संयुक्त संसदीय समीति से इसकी जांच कराने पर आपका क्या विचार है? आज के समय में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि आपके बड़े नेता इसमें शामिल आपके सभी दोस्तों को बचा रहे हैं. हम आपको 24 घंटे का समय देते हैं और आपके जवाब का इंतजार करेंगे. बता दें राफेल डील को लेकर बुधवार को राहुल गांधी और अरुण जेटली के बीच ट्विटर वॉर हुआ जिसमें एक के बाद कई ट्वीट्स किए गए.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…