BJP AIADMK Alliance in Tamil Nadu: तमिलनाडु में बीजेपी और अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के बीच लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठबंधन हो गया है. बीजेपी और एआईएडीएमके आगामी आम चुनाव में तमिलनाडु में साथ मिलकर लड़ेंगी. तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को राज्य में एनडीए गठबंधन की घोषणा की.
चेन्नई. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी और अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) तमिलनाडु में साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एआईएडीएमके के गठबंधन का ऐलान किया. पन्नीरसेल्वम ने कहा कि आगामी चुनाव में तमिलनाडु में एनडीए गठबंधन की बड़ी जीत होगी.
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी तमिलनाडु और पुदुच्चेरी की 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अन्य सीटों पर बीजेपी एआईएडीएमके का समर्थन करेगी.
Tamil Nadu Deputy CM and AIADMK leader O Panneerselvam: BJP will contest on 5 seats in Lok Sabha elections & we will be contesting together in Tamil Nadu & Puducherry https://t.co/SpzCpy2utz
— ANI (@ANI) February 19, 2019
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि राज्य की 21 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में भी बीजेपी एआईएडीएमके का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टी ने राज्य में ओ पन्नीरसेल्वम और ई पलानीस्वामी के नेतृत्व में और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का समर्थन करने की घोषणा की है.
Piyush Goyal, BJP: We will support AIADMK in the by-elections on 21 assembly seats in Tamil Nadu. We have agreed to contest elections in the leadership of OPS & EPS in state & in leadership of Modi Ji in center pic.twitter.com/2nUZAPHiaM
— ANI (@ANI) February 19, 2019
आपको बता दें कि तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें हैं. गठबंधन के बाद बीजेपी राज्य में 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अन्य 34 सीटें अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के पास रहेगी. इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र में भी बीजेपी ने शिव सेना के साथ भी गठबंधन की घोषणा की थी. महाराष्ट्र में बीजेपी 25 तो शिव सेना 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
PM Narendra Modi In Amethi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में 27 को हल्ला बोलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, रखेंगे विकास परियोजनाओं की आधारशिला
No lifetime accommodation to Former Bihar CM: पटना हाई कोर्ट का आदेश- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन नहीं मिलेगी सरकारी बंगला और गाड़ी की सुविधा