नई दिल्ली. देश में एकतरफ किसान आंदोलन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री राधामोहन सिंह ने देश में किसानों के आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया है. राधामोहन सिंह ने कहा है कि किसान मीडिया में आने के लिए तरह-तरह के उपक्रम कर रहे हैं. देश में करोड़ों किसान हैं, ऐसे में कुछ किसानों का प्रदर्शन कुछ मायने नहीं रखता.
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने हाल में किसानों की आत्महत्या और मध्यप्रदेश में किसानों के आंदोलन के सवाल पर कहा कि एमपी राज्य में किसानों के फायदे के लिए सबसे ज्यादा काम किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देशभर के करोड़ों किसानों में से कुछ ही संख्या में किसान इस तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं जब राधामोहन सिंह से बिहार के विशेष राज्य बनाने की मांग पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग ने राज्य और केंद्र के अंतर्गत मामलों में राज्य का कर हिस्सा बढ़ा दिया. ऐसे में अब आने वाले पंद्रहवे वित्त रिपोर्ट के आने के बाद इस मामले को देखा जाएगा. बता दें कि सीएम नीतिश कुमार ने बिहार को विशेष दर्जा दिलवाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की है. जिसके बाद इस मुद्द पर राजनीति गरमा गई है.
दूसरी तरफ, पेट्रोल- डीजल की लगातार बढ़ी कीमतों और किसानों को हो रही परेशानी पर राधामोहन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार इन बातों को लेकर गंभीर है. सरकार इस पर पूरी तरह नजर रख रही है. बताते चलें कि देशभर के कई राज्यों में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. 1 जून शुक्रवार से शुरू हुआ यह आंदोलन 10 जून तक किया जाएगा. अलग-अलग राज्यों में सड़क पर उतरकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.
किसान आंदोलन: मना करता रहा शख्स लेकिन प्रदर्शनकारियों ने जबरन सड़क पर फेंका दूध, वीडियो वायरल
आंदोलन के दूसरे दिन किसानों ने सड़क पर फेंका दूध और सब्जियां, राहुल गांधी बोले- 6 जून को करूंगा रैली
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…