Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP Congress Fights over Facebook Ad in Pakistan: बीजेपी का आरोप, पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी के खिलाफ एड दिखा रहे राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- संबित पात्रा झूठ मत बोलो

BJP Congress Fights over Facebook Ad in Pakistan: बीजेपी का आरोप, पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी के खिलाफ एड दिखा रहे राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- संबित पात्रा झूठ मत बोलो

BJP Congress Fights over Facebook Ad in Pakistan: भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पैसे देकर फेसबुक पर प्रचार करा रही है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने फेसबुक पेज की कई कॉपीज भी मीडिया के सामने पेश की हैं. हालांकि कांग्रेस ने इसे झूठ बताया है.

Advertisement
BJP Congress Fights over Facebook Ad in Pakistan: बीजेपी का आरोप, पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी के खिलाफ एड दिखा रहे राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- संबित पात्रा झूठ मत बोलो
  • October 18, 2018 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. BJP Congress Fights over Facebook Ad in Pakistan: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री को हटाने के लिए कांग्रेस पाकिस्तान में फेसबुक पर पैस देकर प्रचार करा रही है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले में प्रेस वार्ता कर फेसबुक पेज की कॉपीज भी सबके सामने पेश की हैं. उन कॉपीज में एड के तौर पर लिखा है ‘देश बचाओ, मोदी हटाओ.’ इसके साथ ही फेसबुक पोस्ट एड में जगह पाकिस्तान बताई गई है.

गौरतलब है कि संबित पात्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘इस सबका क्या मतलब है? कांग्रेस हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान में अभियान चला रही है. संबित पात्रा ने आगे कहा कि यह समझ में आता है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ भारत में विपक्षी दल प्रचार कर रहा है. लेकिन पीएम के खिलाफ पाकिस्तान में प्रचार को प्रायोजित क्यों किया जाना चाहिए. संबित पात्रा ने आगे कहा कि कांग्रेसी नेता पाकिस्तान के प्रति अपना प्रेम दिखा रहे हैं.

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धु की पाकिस्तान यात्रा पर सवाल उठाए. दूसरी ओर भाजपा के आईटी डिपार्टमेंट हेड अमित मालवीय ने भी कांग्रेस के फेसबुक पेज का एक फोटो शेयर करते हुए कहा है कि आधिकारिक कांग्रेस पेज पाकिस्तान में फेसबुक पर पीएम मोदी को हटाने के लिए पैसे देकर प्रचार करा रही है. हालांकि कांग्रेस ने इस मामले को खारिज करते हुए झूठ बताया है.

RSS Mohan Bhagwat Pitches Ayodhya Ram Mandir Ordinance: बीजेपी पर दबाव बढ़ा आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा- कानून लाकर राम मंदिर बनाए नरेंद्र मोदी सरकार

Rafale Deal Controversy: भारत ने कहा फ्रांस हमारा अच्छा दोस्त, डील की वजह से रिश्तों में नहीं आएगी कोई खटास

 

Tags

Advertisement