Bittu Bajrangi: बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत के बाद इलाके में तनाव, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्लीः नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई की मौत के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी है। फरीदाबाद में महेश पांचाल के हत्यारे को अरेस्ट करने की मांग को लेकर सोहना रोड पर जाम लगा दिया है। मृतक महेश पांचाल और बिट्टू बजरंगी के आवास के बाहर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे […]

Advertisement
Bittu Bajrangi: बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत के बाद इलाके में तनाव, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग

Sachin Kumar

  • January 9, 2024 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई की मौत के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी है। फरीदाबाद में महेश पांचाल के हत्यारे को अरेस्ट करने की मांग को लेकर सोहना रोड पर जाम लगा दिया है। मृतक महेश पांचाल और बिट्टू बजरंगी के आवास के बाहर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। वहीं परिजन अंतिम संस्कार के लिए बड़ी अधिकारी की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है किजब तक कोई बड़ा अधिकारी नहीं आएगा। तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

महेश का चल रहा था इलाज

पिछले साल 13 दिसंबर को फरीदाबाद में कुछ कार सवार बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पीड़ित 60 फीसदी तक जल चुका था, जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिसके बाद बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश की सोमवार देर शाम दिल्ली एम्स में मृत्यु हो गई।

क्या है बिट्टू का मामला

बता दें कि बिट्टू का भाई महेश पांचाल (32) पर्वतीय कॉलोनी, संजय एनक्लेव निवासी महेश पांचाल 13 दिसंबर को बाबा मंडी के पास देर रात करीब डेढ़ बजे बैठा हुआ था। उसी समय अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जानकारी के मुताबिक एक कार में चार-पांच युवक आए थे और महेश से आकर पूछा तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो। वहीं महेश द्वारा हां कहने पर उन्होंने पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। इस घटना में महेश पांचाल गंभीर रूप से झुलस गया था।

ये भी पढ़ेः

Advertisement