Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जन्मदिन का केक बना 10 साल की बच्ची की मौत का कारण, पूरा परिवार बीमार

जन्मदिन का केक बना 10 साल की बच्ची की मौत का कारण, पूरा परिवार बीमार

नई दिल्ली : पंजाब के पटियाला से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसने सभी को झकजोर कर रख दिया है. हालांकि पटियाला में मानवी नाम की एक 10 वर्षीय बच्ची के जन्मदिन पर ऑनलाइन केक मंगाया गया, और केक खाने के बाद उसकी मौत हो गई, और उनका दावा है कि बच्ची की […]

Advertisement
जन्मदिन
  • March 31, 2024 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली : पंजाब के पटियाला से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसने सभी को झकजोर कर रख दिया है. हालांकि पटियाला में मानवी नाम की एक 10 वर्षीय बच्ची के जन्मदिन पर ऑनलाइन केक मंगाया गया, और केक खाने के बाद उसकी मौत हो गई, और उनका दावा है कि बच्ची की मौत जन्मदिन का केक खाने से हुई है. केक खाने के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी बीमार पड़ गए, हालांकि जिससे सभी बेकरी वाले बेकरी मालिक पर भड़के हुए हैं. बता दें कि बच्ची की मौत की असली वजह जानने के लिए पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

ख़ुशी के बीच पसरा मातम

बेकरी के मालिक के खिलाफ “लापरवाहीं भोजन की सप्लाई और परोसने” के लिए मुकदमा दायर किया गया है. ये केक 24 मार्च को एक लड़की की बर्थडे पार्टी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था. परिवार की बिगड़ती सेहत के कारण प्रारंभिक चिकित्सा उपचार के बावजूद, 10 वर्षीय लड़की को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.

बता दें कि इस लड़की का नाम मानवी है. अपने पोती की मौत की खबर सुनने के बाद, मानवी के दादा ने कहा कि उन्होंने 24 मार्च को शाम 6 बजे के आसपास ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था, और रात 11 बजे के आसपास पूरा परिवार बीमार पड़ गया. उस वक्त घर में केवल पांच लोग थे. छोटी लड़की तो बच गई क्योंकि उसने केक उल्टी कर दी, लेकिन दूसरी लड़की को खो दिया है.

Birthday Celebration Ends In Grief; 10-Year-Old Punjab Girl Dies Of  Suspected Food Poisoning From Cake Ordered Online

बता दें कि घर में जश्न का माहौल था, और बेटी के बर्थडे पर सभी लोग खुश थे खुशी-खुशी बर्थडे का केक कटा गया और सभी ने केक खाया, गुब्बारे फूटे और तालियां बजीं… लेकिन जिस बच्ची ने अपने जन्मदिन का केक काटा था, उसकी बहुत तबीयत खराब हो गई और ऐसी खराब हुई कि, कोई विकल्प नहीं बचा और उसकी जान चली गई.

Mr. India : बोनी कपूर की ‘मिस्टर इंडिया 2’ पर आया कन्फ़र्मेशन, ये सितारें आएंगे नज़र

Advertisement