लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर रविवार (29 जनवरी) को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बता दें, लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट पक्षी से टकरा गया था। इसके बाद ही पायलट ने बड़ी ही सूझबूझ से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की थी। ऐसा बताया […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर रविवार (29 जनवरी) को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बता दें, लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट पक्षी से टकरा गया था। इसके बाद ही पायलट ने बड़ी ही सूझबूझ से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की थी। ऐसा बताया जा रहा है कि एयर एशिया की लखनऊ-कोलकाता उड़ान के लिए विमान जैसे ही रनवे पर आगे बढ़ा उसके दूसरे इंजन से पक्षी आकर टकरा गया। ऐसे में पायलट ने सूझबूझ के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया और पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दे दी थी।
बता दें , यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा दिया गया था। फिलहाल के लिए यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध हो रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक, विमान में कुल 180 यात्री सवार थे। एयरलाइन ने यात्रियों को परिसर में बैठाकर उन्हें चाय नाश्ता कराया और दूसरे विमान से भेजने का आश्वासन दिया था , जिसके बाद यात्रियों को राहत मिली है। विमान में सवार कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो और फोटो भी शेयर किए हुए है।
तो वहीं, एयरपोर्ट की मरम्मत और रखरखाव के चलते रात 9.30 बजे से सुबह के 6 बजे तक लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से न तो टेकऑफ होगा और न ही कोई लैंडिंग होगी। बीते दिनों एयरपोर्ट प्रशासन ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। आदेश के अनुसार , अगले छह महीने तक रात के समय कोई लैंडिंग नहीं की जाएगी। यह व्यवस्था अगले महीने की 23 फरवरी से 11 जुलाई तक लागू होगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार