Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AirAsia: लखनऊ से कोलकाता फ्लाइट से टकराया पक्षी, पायलट की जागरूकता से टला हादसा

AirAsia: लखनऊ से कोलकाता फ्लाइट से टकराया पक्षी, पायलट की जागरूकता से टला हादसा

लखनऊ: रविवार को लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. यह लैंडिंग फ्लाइट से पक्षी के टकराने के बाद करानी पड़ी. यह हादसा तब हुआ जब फ्लाइट टेक-ऑफ कर रही थी. क्योंकि प्लेन से पक्षी टकरा गया था तो ऐसे में माना जा रहा है कि बड़ा […]

Advertisement
AirAsia: लखनऊ से कोलकाता फ्लाइट से टकराया पक्षी, पायलट की जागरूकता से टला हादसा
  • January 29, 2023 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: रविवार को लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. यह लैंडिंग फ्लाइट से पक्षी के टकराने के बाद करानी पड़ी. यह हादसा तब हुआ जब फ्लाइट टेक-ऑफ कर रही थी. क्योंकि प्लेन से पक्षी टकरा गया था तो ऐसे में माना जा रहा है कि बड़ा हादसा हो सकता था, जो टल गया. फिलहाल सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजे जाने का इंतज़ाम किया गया है. किसी भी यात्री या क्रू को किसी भी तरह का कोई नुकसान देखने को नहीं मिल रहा है.

एयर एशिया की फ्लाइट से पक्षी टकराया था. फिलहाल सभी यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतार दिया गया है. इस बीच विमान के अंदर का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में विमान के अंदर सभी यात्री अपनी-अपनी सीट से उठकर जाते हुए नजर आ रहे हैं.वीडियो विमान के ही एक यात्री बनाया गया है. व्यक्ति ने यह जानकारी दी है कि टेक-ऑफ के समय एक पक्षी इंजन से जा टकराया था. इस कारण यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया.

 

सुबह 11 बजे के करीब हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट एय़र एशिया की I5-319 विमान थी जो कोलकाता के लिए उड़ान भर रही थी. इस दौरान एक पक्षी विमान के इंजन से जा टकराया. सुबह 11 बजे के करीब यह घटना हुई है. हादसे के वक्त विमान में लगभग 180 यात्री यात्रा कर रहे थे. यात्रियों को इस बात की जानकारी दी गई है और विमान से यात्रियों को निकालने के लिए बसें भेजी गईं. हादसे के बाद यात्रियों को वापस एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में लाया गया. इस दौरान खबर है कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है.

 

पायलट की सूझ-बूझ से बचा हादसा

जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे को बड़ी दुर्घटना बनने से रोकने में पायलट की सूझ बूझ काफी अहम रही है. इस घटना से जुड़ा वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सभी यात्रियों को उतारते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, पक्षी के आसमान में विमान से टकराने के बाद इंजन में आग लगने का ख़तरा बना रहता है. इसी कड़ी में एक बड़े विमान हादसे को टाल दिया गया है.

IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, वापसी को तैयार भारत

IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच में बड़ा बदलाव, ईशान की जगह इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी

Advertisement