Biplab Deb on India News Manch 2023: बीजेपी आखिरी कतार में बैठे को भी नेता बनाती है- बिप्लब देब

नई दिल्ली: 13 दिसंबर, 2023 से इंडिया न्यूज के 3 दिवसीय राजनीतिक मंच की शुरुआत हो गई है। दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में इसे आयोजित किया गया है। इस अवसर पर इंडिया न्यूज के मंच पर देश की कई दिग्गज हस्तियां आने वाली हैं। इस बीच इंडिया न्यूज मंच पर बिप्लब कुमार देब (Biplab Deb on India News Manch 2023) ने आगामी लोकसभा चुनाव पर खुलकर चर्चा की।

पार्टियां परिवारवाद से ग्रसित

हरियाणा के बीजेपी प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने इंडिया न्यूज के मंच पर कहा कि बीजेपी और कम्युनिस्टों को छोड़कर सभी पार्टियां परिवारवाद से ग्रसित पार्टी बन गई हैं। बिप्लब देब ने कहा कि हमारी ही एक ऐसी पार्टी (बीजेपी) है, जिसमें नौजवान अपना भविष्य बना सकते हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों पर भी बिप्लब देब ने बात की। उन्होंने भाजपा द्वारा तीनों राज्यों में नए चेहरों को सीएम बनाने पर कहा कि बीजेपी सबको मौका देती है। हमारी पार्टी (भाजपा)

बीजेपी सबको मौका देती है- बिप्लब देब

बिप्लब देब (Biplab Deb on India News Manch 2023) ने कहा कि बीजेपी सबको मौका देती है। यही कारण कि हमारी पार्टी आखिरी कतार में बैठे को भी नेता बनाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के हित में काम करती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज भी सबसे ज्यादा संगठनात्मक काम हमारी पार्टी कर रही है। हमारी सरकार गांवों में पहुंचकर उन्हें भी लाभ दिलवा रही है, जो योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाए। उन्होंने कहा कि यह किसी और सरकार में नहीं हुआ था।

मनोहर लाल को बताया बेहतर सीएम

इस बीच बिप्लब कुमार देब ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से हरियाणा में मनोहर लाला के सिवा और कोई बेहतर सीएम नहीं आया। माता-पिता को बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी नौकरी के लिए भी पैसे जमा करने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। बिप्लब देब ने कहा कि हमारी सरकार ने नए युग का आगाज किया है। इसके साथ ही बिप्लब देब ने प्रधानमंत्री मोदी को नौजवान बताया।

यह भी पढ़ें: Manoj Tiwari on India News Manch 2023: मंच पर मनोज तिवारी ने विपक्ष की ली चुटकी

Tags

Biplab DebBiplab Deb on India News Manch 2023bjphindi newsindia newsIndia News In HindiIndia News ManchIndia News Manch 2023inkhabarNews in Hindiपीएम मोदीबीजेपी
विज्ञापन