Biplab Deb Disrespect National Anthem: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सीएम बिप्लब देब का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे राष्ट्रगान के दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति को तिरंगे वाले गुब्बारे दे रहे हैं.
अगरतला. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव एक बार फिर विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार अपने बयानों को लेकर नहीं बल्कि राष्ट्रगान का निरादर करने की वजह से. सीएम बिप्लब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री राष्ट्रगान के दौरान गुब्बारे उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग भाजपा नेता और सीएम बिप्लब के खिलाफ राष्ट्रगान का निरादर करने का आरोप लगा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के पास तुलाकोना इलाके का है. जिसमें मुख्यमंत्री बिप्लब देव और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. बताया जा रहा है कि दोनों नेता यहां 85 करोड़ रुपयों की लागत से बने फूड पार्क के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ तो वहां खड़े एक शख्स ने मुख्यमंत्री बिप्लब देब को तिरंगे वाले गुब्बारे का गुच्छा पकड़ा दिया. उन्होंने राष्ट्रगान के दौरान ही यह गुच्छा पास ही में खड़ीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति को दे दिया. साध्वी निरंजना ने गुब्बारों को आसमान में उड़ा दिया. इसके बाद पीछे खड़े एक शख्स ने तालियां भी बजा दीं.
आपको बता दें कि राष्ट्रगान के वक्त सावधान की मुद्रा में रहना होता है. यदि कोई व्यक्ति राष्ट्रगान के दौरान कोई हरकत करता है तो उसे राष्ट्रगान का अनादर माना जाता है. सीएम बिप्लब देब ने राष्ट्रगान के दौरान ही गुब्बारे केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति को थमा दिए. वहां खड़े किसी शख्स ने इसे कैमरे में कैद कर लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
गौरतलब है कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब कई बार अपने विवादित बयानों की वजह से भी चर्चा में रहे थे. उन्होंने पिछले साल ही राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था. इसके बाद उन्होंने डायना हेडन के मिस वर्ल्ड चुने जाने पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि डायना भारतीय सौंदर्य की आदर्श पहचना नहीं है, जिस कारण वे चर्चा में आ गए थे. हाल ही मे बिप्लब देब ने बयान दिया था कि इंटरनेट और सेटेलाइट संचार तकनीक महाभारत काल में भी मौजूद थी और बतख अपने पंख फैलाकर पानी में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा सकती हैं. उनके इन बयानों पर पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया था.
Pakistan bans Hafiz Saeed Jamat-ud-Dawa: पुलवामा हमले के बाद भारत की कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा पर लगाया प्रतिबंध
Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले के खिलाफ पश्चिम बंगाल में कश्मीरी शॉल विक्रेता की मॉब लिंचिंग