दिल्ली-NCR से लेकर एमपी तक दिखेगा बिपरजॉय का असर, जानिए कब होगी बारिश

नई दिल्ली: साइक्लोन बिपरजॉय के लैंड फॉल के बाद लगातार चक्रवाती तूफ़ान के कहर का विस्तार हो रहा है. चक्रवात के तूफानी असर की वजह से गुजरात के बाद राजस्थान इसकी जद में आ गया है. अब दिल्ली NCR में मौसम विभाग ने इसके आफ्टर इफ़ेक्ट पड़ने की आशंका जाहिर की है. IMD की ओर से बताया गया है कि इस समय चक्रवात दक्षिणी राजस्थान के मध्य में है जो रविवार की शाम तक प्रभावित कर सकता है. आइए आपको बताते हैं कि बिपरजॉय के आफ्टर इफ़ेक्ट के बाद किन राज्यों में कब बारिश हो सकती है.

कब कहां होगी बारिश

दक्षिणी राजस्थान में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है. बता दें, गुजरात के बाद बिपरजॉय राजस्थान की ओर मुड़ गया था. ऐसे में राजस्थान के खासकर दक्षिणी हिस्से में इसका आफ्टर इफ़ेक्ट दिखने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भी बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिलेगा जहां आने वाले दो से तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. दिल्ली NCR में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है जिसे देखते हुए बिपरजॉय का आफ्टर इफ़ेक्ट अच्छा असर दिखा सकता है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों बारिश और कहीं-कहीं बादल छाए रहने की संभावना है. बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां सोमवार यानी कल बारिश होने की संभावना है.

 

दक्षिण राजस्थान पर ज़्यादा होगा असर

IMD ने दक्षिणी राजस्थान में आज यानी रविवार को बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश का मौसम भी कल यानी सोमवार को बदल सकता है और राज्य में बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि पूर्वी भारत में अगले दो से तीन दिनों में मानसून दस्तक देने वाला है. ये जानकारी आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार द्वारा दी गई है. बता दें, 5 जून को मानसून ने केरल में प्रवेश किया था.

RK Puram: दिल्ली में बदमाशों ने दो महिलाओं को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Tags

Biparjoy's effect will be visible from Delhi-NCR to MPcyclone biparjoyCyclone Biparjoy after effectdelhi ncrIMD Alertmadhya pradeshMausam UpdateRain Fallचक्रवातमध्य प्रदेशमौसम विभाग
विज्ञापन