Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बंदूकों और गाड़ियों की शौकीन, आखिर कौन हैं बीमा भारती, जिसकों RJD ने दिया लोकसभा का टिकट?

बंदूकों और गाड़ियों की शौकीन, आखिर कौन हैं बीमा भारती, जिसकों RJD ने दिया लोकसभा का टिकट?

नई दिल्ली: लोकसभा का चुनाव नजदीक आते ही एक नाम बहुत चर्चा का विषय बन गया. ये नाम है रुपौली के विधायक बीमा भारती का. बीमा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. बीमा पांच बार की रुपौली से विधायक रह चुकी है और इस बार पूर्णिया लोकसभा से नामांकन भर दिया है. बीमा […]

Advertisement
बंदूकों और गाड़ियों की शौकीन, आखिर कौन हैं बीमा भारती, जिसकों RJD ने दिया लोकसभा का टिकट?
  • April 3, 2024 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा का चुनाव नजदीक आते ही एक नाम बहुत चर्चा का विषय बन गया. ये नाम है रुपौली के विधायक बीमा भारती का. बीमा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. बीमा पांच बार की रुपौली से विधायक रह चुकी है और इस बार पूर्णिया लोकसभा से नामांकन भर दिया है. बीमा भारती साल 2000 में पहली बार निर्दलीय जीत कर आई थी. उसके बाद साल 2005 के अक्टूबर महीने के चुनाव में वह राजद के टिकट पर रुपौली से दुबारा जीत दर्ज किया.

इसके बाद बीमा भारती ने साल 2010, 2015 और साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर जीत हासिल किया. हाल ही में नीतीश कुमार की नाराजगी के कारण वह जदयू छोड़कर राजद में दुबारा शामिल हो गई. और उसका परिणाम भी निकला ज्वाइन करने के साथ ही बीमा को इनाम मिला राजद ने उन्हें पूर्णिया से अपना लोकसभा का कैंडिडेट बनाया और आज यानी 3 अप्रैल को उन्होंने अपना नामांकन पर्चा भी भर दिया है.

करोड़ों में है बीमा की संपत्ति

नामांकन के दौरान बीमा भारती ने जो एफिडेविट दाखिल किया है उसमें उनकी संपत्ति करोड़ों में है. उनके नाम से राइफल, गन और गहनों के अलावा, कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. अगर बात करें बीमा भारती के खुद की संपत्ति की तो उनके पास कैश साढ़े 4 लाख रुपए है. और उनके बचत बैंक खाते में है 1.94 लाख रुपये है. वहीं उनके नाम से करीब एक करोड़ 45 लाख 50 हज़ार रूपये की जमीन है. करीब 21 लाख रुपए से अधिक मूल्य का उनके पास करीब 350 ग्राम गहना है. बीमा भारती के नाम से ₹5 लाख के एलआईसी भी है.

बंदूक और गाड़ी की भी शौकीन हैं बीमा भारती

बीमा भारती गाड़ी और बंदूक के भी शौकीन हैं. उनके पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, एक एक्सयूवी और एक थार गाड़ी है. वहीं उनके नाम से एक गन और एक राइफल भी है, जिसका कुल मूल्य करीब 1 करोड़ 10 लाख 49 हज़ार रुपए है. वहीं बीमा भारती के ऊपर 16 लाख 56 हजार रुपए का लोन भी है. उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास करीब 2 करोड़ 60 लाख रुपए की संपत्ति है.

बीमा भारती पर दर्ज है 3 केस

बीमा का जन्म 1 जनवरी 1973 को हुआ था. उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. फिलहाल बीमा भारती और उनके फैमिली की कुल संपत्ति की बात करें तो यह संपत्ति करीब 5 करोड़ रुपए की है. वहीं बीमा भारती के ऊपर 3 केस भी दर्ज है, जिसमें दो कैस भवानीपुर थाना में और एक केस रुपौली थाना में दर्ज है. हालांकि उन्हें अभी तक किसी भी केस में सजा नहीं हुई है.

जेल में हैं बीमा के पति अवधेश मंडल

वहीं बीमा के पति बाहुबली अवधेश मंडल जो अभी जेल में है. उनके पास कैश करीब 2 लाख 75 हज़ार रुपए है. जबकि बैंक खाते में 3 लाख 80 हज़ार रुपए है. अवधेश के नाम से करीब ₹3 लाख रुपए का एलआईसी भी है.और उसके नाम से एक क्रेटा गाड़ी है. 9 लाख 70 हज़ार रुपए का गहना है. साथ ही 1 करोड़ 8 लाख 70 हज़ार रुपए मूल्य का जमीन है.

बीमा के बच्चों के पास है इतनी संपत्ति

बीमा भारती की बेटी रानी कुमारी जिला परिषद की सदस्य हैं. उनके पास कैश ₹25 हज़ार, बैंक खाते में 95 सौ रुपए, 2 लाख 40 हज़ार का गोल्ड और एक लाइसेंसी रायफल भी है. वहीं बीमा भारती के बेटे राजकुमार राज की बात करें तो उनके पास कैश ₹12 हज़ार, बैंक खाते में 3450 सौ रुपए के अलावा 70 लाख रुपए मूल्य की जमीन है. साथ ही उनके नाम से केटीएन बाइक, एक स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर भी है. बीमा भारती के बेटे राजकुमार राज के ऊपर 16 लाख रुपए का लोन भी है.

Advertisement